25 अगस्त से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, आवास योजना के तहत बने घरों का करेंगे उद्घाटन

PM Modi
ANI
अंकित सिंह । Aug 22 2025 12:12PM

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत घरों का उद्घाटन उन कार्यक्रमों में से एक होगा जिसमें प्रधानमंत्री मोदी अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अगस्त से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत 133.42 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 1,449 घरों और 130 दुकानों का उद्घाटन करेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत घरों का उद्घाटन उन कार्यक्रमों में से एक होगा जिसमें प्रधानमंत्री मोदी अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान शामिल होंगे।

इसे भी पढ़ें: जयराम रमेश ने चुनाव आयोग को बताया 'चुराओ आयोग', वोट चोरी पर जवाब नहीं देने का लगाया आरोप

इसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के इन-सीटू स्लम पुनर्विकास घटक के तहत, प्रधानमंत्री अहमदाबाद शहर के पश्चिमी क्षेत्र के सरदार पटेल स्टेडियम वार्ड में रामापीर टेकरा के नाम से प्रसिद्ध स्लम के सेक्टर-3 में 133.42 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित कुल 1,449 घरों और 130 दुकानों के पुनर्वास कार्य का उद्घाटन करेंगे। यह परियोजना गुजरात सरकार के शहरी विकास एवं शहरी आवास विभाग की स्लम पुनर्वास एवं पुनर्विकास नीति-2013 के अंतर्गत कार्यान्वित की गई है।

बयान में कहा गया है कि पूरे गुजरात में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत 7.64 लाख के लक्ष्य के मुकाबले 9.66 लाख मकान स्वीकृत किए जा चुके हैं, जिनमें से लगभग 9.07 लाख मकानों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। गुजरात सरकार ने 2025-26 से प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत छत-ढलाई स्तर पर प्रति घर 50,000 रुपये की अतिरिक्त सहायता शुरू की है, जिसका पूरा वित्तपोषण राज्य के हिस्से से होगा।

इसे भी पढ़ें: Narendra Modi Bihar Visit | बदलेगी बिहार की तस्वीर! PM मोदी ने दी 13000 करोड़ की विकास परियोजनाएं

इस सहायता का उद्देश्य लाभार्थियों को 2024-25 के आवास लक्ष्यों के साथ-साथ भविष्य के लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करना है। अब तक 34,759 लाभार्थियों को इस प्रावधान के तहत 173.80 करोड़ रुपये की सहायता राशि प्राप्त हुई है। गुजरात सरकार की 'मुख्यमंत्री प्रोत्साहन सहायता योजना' के अंतर्गत, पहली किस्त प्राप्त करने के छह महीने के भीतर घर का निर्माण पूरा करने वाले लाभार्थियों को 20,000 रुपये की अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दी जाती है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़