Bihar Election 2025 | गया में PM मोदी की 'महा-सौगात', 1200 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को गया जी का दौरा करेंगे। वे यहाँ गंगा पर बने बिहार के पहले छह लेन पुल सहित लगभग 1,200 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, साथ ही एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे। यह दौरा बिहार को विकास की नई सौगात देगा।
बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। निर्वाचन आयोग कभी भी चुनावी की घोषणा कर सकता है। बिहार में सितायत भी अपने जोरो पर है। राहुल गांधी लगातार भाजपा पर हमलावर है। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 अगस्त को गयाजी जिले का दौरा करेंगे और कई परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे तथा एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
इसे भी पढ़ें: नोएडा: जिला अस्पताल में नर्सिंग अधिकारी के साथ छेड़खानी करने के आरोप में पत्रकार गिरफ्तार
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बुधवार को यह जानकारी दी। चौधरी ने हाल में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए गयाजी का दौरा किया था। चौधरी वित्त विभाग का भी प्रभार संभालते हैं। उन्होंने बुधवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘विकास की सौगात लेकर मोदी जी फिर बिहार आ रहे हैं। प्रधानमंत्री 22 अगस्त को गयाजी आ रहे हैं।’’
इसे भी पढ़ें: असम में आईआईएम की स्थापना को लोकसभा की मंजूरी ऐतिहासिक अवसर : हिमंत
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री गंगा नदी पर बने बिहार के पहले छह लेन वाले पुल और लगभग 1,200 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। चौधरी ने सोशल मीडिया मंच पर कहा, ‘‘मैं आप सभी से देश के सबसे लोकप्रिय नेता मोदी जी को सुनने के लिए गयाजी आने का आग्रह करता हूं।’’ मोदी अप्रैल से बिहार में मोतिहारी, सीवान, मधुबनी और पटना का दौरा कर चुके हैं। बिहार विधानसभा चुनाव इस साल के आखिर में होने हैं।
विकास की सौगात लेकर फिर बिहार आ रहे हैं मोदी जी!
— Samrat Choudhary (@samrat4bjp) August 20, 2025
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी 22 अगस्त को गया जी और बेगूसराय के सिमरिया की पावन धरती पर आ रहे हैं। बिहार के पहले 6 लेन गंगा-ब्रिज और साथ ही करीब 1200 करोड़ रूपए की विकास योजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास करेंगे।… pic.twitter.com/pQFMjIhcBC
अन्य न्यूज़













