CSIR के स्थापना दिवस के मौके पर बोले PM मोदी, वे कोविड-19 को रोकने में निभा रहे अहम भूमिका

Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सीएसआईआर से जुड़े सभी लोगों को उसके स्थापना दिवस की बधाई। सीएसआईआर भारत में वैज्ञानिक अनुसंधान एवं नवोन्मेष को बढ़ावा देने में अग्रणी संगठन है।

नयी दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) के स्थापना दिवस के अवसर पर शनिवार को उसकी सराहना करते हुए कहा कि यह संगठन भारत में वैज्ञानिक अनुसंधान एवं नवोन्मेष को बढ़ावा देने में अग्रणी रहा है। मोदी ने ट्वीट किया कि यह संगठन कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भी अहम भूमिका निभा रहा है। 

इसे भी पढ़ें: 88 साल के हुए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, PM मोदी ने जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं 

उन्होंने कहा कि सीएसआईआर से जुड़े सभी लोगों को उसके स्थापना दिवस की बधाई। सीएसआईआर भारत में वैज्ञानिक अनुसंधान एवं नवोन्मेष को बढ़ावा देने में अग्रणी संगठन है। वे कोविड-19 संक्रमण को रोकने में भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। सीएसआईआर को उसके भावी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़