प्रधानमंत्री को पाकिस्तान पर मेरे बयान का पता करना चाहिए था : पवार

pm-should-have-known-my-statement-on-pakistan-pawar
[email protected] । Sep 21 2019 12:10PM

पवार ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे अपने पड़ोसी देश से प्यार है... मैं इस देश का रक्षा मंत्री रहा हूं। प्रधानमंत्री को मेरी आलोचना करने के पहले मेरे बयान का पता लगाना चाहिए था।’’

औरंगाबाद (महाराष्ट्र)। राकांपा प्रमुख शरद पवार ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी आलोचना करने के पहले पाकिस्तान के बारे में उनके बयान का पता करना चाहिए था। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले नासिक में एक रैली में मोदी ने बृहस्पतिवार को दावा किया था कि पवार ने हाल में एक कार्यक्रम में कहा कि उन्हें पाकिस्तान अच्छा लगता है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने आरोप से इनकार किया। पार्टी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने पवार के बयान को गलत तरीके से पेश किया ।

इसे भी पढ़ें: केवल पुलवामा जैसी घटना ही महाराष्ट्र में हवा बदल सकती है : शरद पवार

पवार ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे अपने पड़ोसी देश से प्यार है... मैं इस देश का रक्षा मंत्री रहा हूं। प्रधानमंत्री को मेरी आलोचना करने के पहले मेरे बयान का पता लगाना चाहिए था।’’ राकांपा प्रमुख यहां पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे। पवार ने कहा, ‘‘मैंने कहा था कि पाकिस्तान के राजनीतिक और सैन्य नेता पाकिस्तानी राजनीति में अपना दबदबा बनाए रखने के लिए भारत के खिलाफ झूठे बयान देते रहते हैं। ये शब्द पाकिस्तान के लिए किसी भी तरह प्रेम को जाहिर नहीं करते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं आगे मोदी की आलोचना नहीं करूंगा क्योंकि मैं प्रधानमंत्री कार्यालय की गरिमा को ठेस नहीं पहुंचाना चाहता।’’

इसे भी पढ़ें: नरेन्द्र मोदी ने शरद पवार के बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया: राकांपा

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़