नरेन्द्र मोदी ने शरद पवार के बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया: राकांपा

narendra-modi-twisted-sharad-pawar-s-statement-and-presented-it-ncp
[email protected] । Sep 19 2019 7:52PM

उन्होंने कहा कि पवार पाकिस्तान के शासकों को पसंद करते हैं। पवार ने अपने भाषण में कहा है कि पाकिस्तान के शासक एवं सैन्य अधिकारी भारत विरोधी हैं किंतु वहां के लोग भारत विरोधी नहीं है।’’

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पाकिस्तान के बारे में पार्टी प्रमुख शरद पवार के बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया। राकांपा प्रवक्ता नवाब मलिक ने यहां कहा कि मोदी को या तो यह साबित करना चाहिए कि पवार ने पड़ोसी देश के शासकों की सराहना की अथवा उन्हें क्षमा मांग लेनी चाहिए। इससे कुछ घंटे पहले मोदी ने महाराष्ट्र के नासिक में एक रैली को सम्बोधित करते हुए पवार को निशाना बनाया। मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की टिप्पणियों का इस्तेमाल अन्य देश एवं आतंकी संगठन भारत के खिलाफ कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं कांग्रेस के भ्रम को समझ सकता हूं। किंतु शरद पवार? मुझे बुरा लगा जब उनके जैसे अनुभवी नेता ने वोटों के लिए गलत बयान दिया।’’ 

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘उन्होंने कहा कि वह पड़ोसी देश को पसंद करते हैं। किंतु सभी जानते हैं कि आतंकवाद का कारखाना कहां है?’’ इस पर पलटवार करते हुए मलिक ने कहा कि मोदी ने पवार के बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया। मलिक ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मोदी ने यह दिखला दिया कि देश का प्रधानमंत्री झूठा हो सकता है। उन्होंने कहा कि पवार पाकिस्तान के शासकों को पसंद करते हैं। पवार ने अपने भाषण में कहा है कि पाकिस्तान के शासक एवं सैन्य अधिकारी भारत विरोधी हैं किंतु वहां के लोग भारत विरोधी नहीं है।’’ 

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची पर बड़ी खबर

राकांपा ने कहा, ‘‘किंतु वह तो आप हैं जो पाकिस्तान के शासकों को पसंद करते हैं क्योंकि आपने उनकी उपस्थिति में शपथ ली थी।’’ उनका संकेत 2014 में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा अपने शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को दिये गये निमंत्रण की ओर था। मलिक ने यह भी कहा कि मोदी दिसंबर 2015 में शरीफ से अचानक मिलने पहुंच गये थे। उन्होंने कहा, ‘‘आपकी उड़ान काबुल से दिल्ली आ रही थी किंतु आप लाहौर में उतर गये और शरीफ के जन्मदिन पर उनसे मिलने पहुंच गये, वहां बिरयानी खायी।’’ मलिक ने कहा, ‘‘पवार ने हाल में जो कहा, उसका वीडियो उपलब्ध है। लोगों को उसे दिखाइये। यदि आरोप सही पाये गये तो हम राजनीति त्याग देंगे अथवा आप गुमराह करने के लिए राष्ट्र से क्षमा मांगिये।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़