UP Encounter | उत्तर प्रदेश के हापुड़ में देर रात पुलिस एनकाउंटर, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर ढेर

लॉरेंस बिश्नोई गैंग का एक प्रमुख शार्पशूटर और सक्रिय सदस्य नवीन कुमार (37) बुधवार रात यूपी एसटीएफ और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की संयुक्त टीम के साथ देर रात हुई मुठभेड़ में मारा गया। क्षेत्र में वांछित अपराधियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी के आधार पर ऑपरेशन शुरू किया गया था।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग का एक प्रमुख शार्पशूटर और सक्रिय सदस्य नवीन कुमार (37) बुधवार रात यूपी एसटीएफ और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की संयुक्त टीम के साथ देर रात हुई मुठभेड़ में मारा गया। क्षेत्र में वांछित अपराधियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी के आधार पर ऑपरेशन शुरू किया गया था। एडीजी, कानून व्यवस्था अमिताभ यश ने बताया कि जब संदिग्धों को रोका गया तो उन्होंने पुलिस टीम पर गोलियां चला दीं, जिससे भीषण मुठभेड़ शुरू हो गई।
इसे भी पढ़ें: 4 राज्यों की यात्रा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सिक्किम पहला पड़ाव, स्थापना दिवस समारोह में होंगे शामिल, कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का ‘शार्प शूटर’ मारा गया
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। बदमाश की पहचान कुख्यात माफिया लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य और हत्या एवं महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) जैसे मामलों में फरार नवीन कुमार के रूप में हुई। एसटीएफ के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) अमिताभ यश ने एक बयान में कहा कि बुधवार की रात को एसटीएफ की नोएडा इकाई और दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ की संयुक्त टीम की बदमाशों के साथ हापुड़ थाना कोतवाली क्षेत्र में मुठभेड़ हुई, जिसमें एक बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया।
इसे भी पढ़ें: संजीव गोयनका ने ऋषभ पंत को कहा शुक्रिया? IPL 2025 में LSG के सफर के खत्म होने के बाद बयां की अपनी प्रतिक्रिया
चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया
यश ने बताया कि घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मृत बदमाश की पहचान गाजियाबाद जिले के लोनी निवासी नवीन कुमार पुत्र सेवा राम के रूप में हुई है। एडीजी ने बताया कि वांछित अभियुक्त नवीन कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सक्रिय सदस्य और शार्प शूटर था। वह लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य हाशिम बाबा के साथ मिलकर काम करता था।
20 मामले दर्ज
उन्होंने बताया कि बदमाश पर दिल्ली और उत्तर प्रदेश में हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण, डकैती समेत 20 मामले दर्ज हैं। साथ ही, मकोका के तहत भी मामले दर्ज हैं। अधिकारी ने बताया कि कुमार पर सबसे पहले वर्ष 2008 में शस्त्र अधिनियम के तहत सीमापुरी थाने में मामला दर्ज हुआ था। वर्ष 2009 में उसने साहिबाबाद थाना क्षेत्र में कथित रूप से किसी की हत्या कर दी। वर्ष 2010 में कुमार के खिलाफ पुलिस ने गिरोहबंद अधिनियम (गैंगस्टर एक्ट) के तहत भी मामला दर्ज किया।
An accused identified as Naveen Kumar, a resident of Loni, Ghaziabad, was gravely injured in an encounter with the joint team of the Noida unit of UP STF and the Special Cell of Delhi in the Thana Kotwali area, Hapur, last night. The accused was sent to the hospital for…
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 29, 2025
अन्य न्यूज़












