सोनीपत के चुनाव परिणाम अगले हरियाणा विधानसभा चुनाव के तय करेंगे नतीजे: हुड्डा

poll-result-in-sonipat-ls-seat-will-determine-outcome-of-next-haryana-assembly-elections-says-hooda
[email protected] । May 7 2019 9:09AM

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दावा किया कि हरियाणा के मतदाताओं ने पहले ही राज्य में कांग्रेस को फिर से सत्ता में लाने का मन बना लिया है।

जींद। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सोमवार को दावा किया कि सोनीपत लोकसभा सीट के चुनाव परिणाम राज्य में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों के नतीजे तय करेंगे। उन्होंने यह भी दावा किया कि हरियाणा के मतदाताओं ने पहले ही राज्य में कांग्रेस को फिर से सत्ता में लाने का मन बना लिया है।

इसे भी पढ़ें: भाजपा और उसके राष्ट्रवाद को भूपेंद्र हुड्डा ने बताया फर्जी

रोहतक के गढ़ी सांपला-किलोई से कांग्रेस के मौजूदा विधायक हुड्डा, सोनीपत से संसदीय चुनाव लड़ रहे हैं और भाजपा के मौजूदा सांसद रमेश चंद्र कौशिक और जननायक जनता पार्टी (जजपा) के दिग्विजय सिंह चौटाला के खिलाफ खड़े हैं। उन्होंने सोमवार को सफीदों विधानसभा क्षेत्र में एक रोड शो निकाला। उन्होंने कहा कि सोनीपत लोकसभा सीट जीतने वाली पार्टी हरियाणा में अगली सरकार बनाएगी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़