मुंबई के कई इलाकों में बिजली गुल, लोकल ट्रेन सेवा बाधित

इसे भी पढ़ें: मातृभूमि में आपका स्वागत है ! रोमानिया से मुंबई पहुंचा एयर इंडिया का विमान, 219 भारतीयों की हुई सुरक्षित वापसी
अधिकारियों ने बताया कि मध्य रेलवे की हार्बर लाइन पर भी सेवा कुछ मिनट के लिए बाधित रही। उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस में भी बिजली आपूर्ति बाधित हुई। सायन, दादर और माटुंगा समेत कई इलाकों के लोगों ने सुबह बिजली गुल होने की सूचना दी थी। शहर में बिजली आपूर्ति करने वाले बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति और परिवहन (बीईएसटी) ने कहा कि मुलुंद से ट्रॉम्बे तक 220 केवी की ट्रांसमिशन लाइन बाधित (ट्रिप) हुई थी जिससे बिजली गुल हुई थी। टाटा पावर के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि महाराष्ट्र राज्य बिजली ट्रांसमिशन कंपनी की कलवा (ठाणे) से ट्रॉम्बे तक की लाइन में वॉल्टेज जबर्दस्त तरीके से कम-ज्यादा हुए, जिससे ट्रॉम्बे साल्सेट-1 यूनिट में लाइन ट्रिप हुई।
इसे भी पढ़ें: यूपी के इस गांव की मिठाई की मुरीद हैं टीना अंबानी, हेलीकॉप्टर भेज मंगवाती है मुंबई
प्रवक्ता ने कहा कि टाटा पावर ने बिजली बहाल कर दी है। आम तौर पर रेलवे अधिकारी सप्ताहांत पर दोपहर के समय कुछ वक्त के लिए रख-रखाव का काम करते हैं,मगर रविवार सुबह सेवा बाधित होने के कारण यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ा। इससे पहले, अक्टूबर 2020 में शहर के कई इलाकों में बिजली गुल हो गई थी, जिसे पूरी तरह से बहाल करने में 18 घंटे लगे थे। इसके लिए कुछ हलकों में साइबर हमले को जिम्मेदार ठहराया गया था।
अन्य न्यूज़