महाराष्ट्र में क्षीण हो रहा है पवार का पावर, चुनावी ''घड़ी'' में सभी संस्थापक सदस्यों ने छोड़ा साथ

power-of-pawar-is-waning-in-maharashtra-all-founding-members-left-in-electoral-time
अभिनय आकाश । Sep 17 2019 6:04PM

महाराष्ट्र की राजनीति को गौर से देखे तो 2009 में 9 लोकसभा सीटें और 62 विधानसभा की सीटें जीतने वाली शरद पवार की पार्टी राकांपा का बुरा दौर 2014 से शुरू हुआ। साल 2014 के लोकसभा चुनाव में राकांपा लगभघ 16.12 प्रतिशत वोटों के साथ 4 लोकसभा सीट जीतने में सफल हो पाई थी।

महाराष्ट्र जहां विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। महाराष्ट्र में अपनी खोई हुई सियासी जमीन को वापस पाने की कवायद में जुटे राकांपा सुप्रीमो शरद पवार प्रदेश के गलियारों को नाप रहे हैं। राकांपा के कई दिग्गज नेता पार्टी छोड़कर दूसरे दलों का दामन थाम रहे हैं। ऐसे में शरद पवार अपने महाराष्ट्र के दौरे के जरिए आगामी विधानसभा चुनाव में राकांपा के पक्ष में माहौल बनाने की जुगत में हैं। शरद पवार, भारतीय राजनीत‍ि की ऐसी शख्स‍ियत हैं ज‍िन्होंने कभी राज्य की राजनीत‍ि दबंग तरीके से की थी और उससे ज्यादा केंद्र की राजनीत‍ि में पकड़ बनाई। चार बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे शरद पवार का नाम एक समय देश के प्रधानमंत्री पद के ल‍िए भी चला था, लेक‍िन उस समय पीवी नरसिम्हा राव प्रधानमंत्री बने और पवार को रक्षामंत्री के पद से संतोष करना पड़ा था। वर्तमान दौर में लगातार अपने बुरे दौर से गुजर रही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी लगातार रसातल की ओर जा रही है। पार्टी के विधायक एक-एक कर पार्टी छोड़ भाजपा और शिवसेना की ओर रूख कर रहे हैं। सतारा के सांसद और छत्रपति शिवाजी के वंशज उदयनराजे भोसले का बीजेपी से जुड़ना शरद पवार की पार्टी के लिये सबसे ताजा झटका है। 

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में कांग्रेस-NCP के बीच बनी बात, 125-125 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव

लोकसभा चुनाव में बुरी तरह विफल रही राकांपा के महाराष्ट्र की 4 लोकसभा सीटों पर सिमट जाने के बाद से ही पार्टी के भविष्य को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगातार लगनी शुरू हो गई थीं। बीच-बीच में ऐसी भी ख़बर आईं कि एनसीपी का कांग्रेस में विलय हो जाएगा। हालांकि बाद में पवार द्वारा इसे नकार दिया गया। लेकिन वर्तमान दौर में पार्टी के अस्तित्व और भविष्य पर गहरा प्रश्न चिन्ह लगा हुआ है। लगभग 20 वर्ष पूर्व 20 मई 1999 को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का नेतृत्व करने वाली इटली में जन्मीं सोनिया गांधी के अधिकार पर सवाल करने से निष्कासित होने के बाद शरद पवार, पीए संगमा और तारिक अनवर द्वारा 25 मई 1999 को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) का गठन किया गया था। भारत के निर्वाचन आयोग ने एनसीपी को राष्ट्रीय पार्टी के रूप में मान्यता दी। देश के इतिहास में, इतने कम समय में राष्ट्रीय पार्टी की स्थिति प्राप्त करने वाली यह एकमात्र पार्टी थी। 

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र: सीटों बंटवारे को लेकर भाजपा-शिवसेना के बीच नहीं बन पा रही सहमति

लेकिन पवार और संगमा के रास्ते 2004 में ही अलग हो गए थे। संगमा ने मेघालय में नेशनल पीपल्स पार्टी प्रादेशिक पक्ष की स्थापना की और तारिक अनवर हाल ही में कांग्रेस में लौट आए। संगमा और तारिक अनवर के एनसीपी का साथ छोड़ने के बाद अब महाराष्ट्र में शरद पवार के जो साथी रहे वो भी अब विधानसभा चुनाव से ऐन वक्त पहले उनका साथ लगातार छोड़ रहे हैं। आलम यह है कि कभी पार्टी की नींव रखने वाले संस्थापक सदस्यों ने भी अब पवार का साथ छोड़ना जरूरी समझा। राकांपा का साथ छोड़ने वाले संस्थापक सदस्यों में गणेश नाईक, मधुकर पिचड़ और अकोला से उनके विधायक पुत्र वैभव पिचड़, विजय सिंह मोहिते पाटिल और उनके बेटे रणजीत सिंह पाटिल, पदमा सिंह पाटिल और सचिन अहीर के नाम प्रमुख हैं। 

इसे भी पढ़ें: पार्टी छोड़कर जाने वाले को शरद पवार ने बताया कायर, भाजपा पर भी बरसे

महाराष्ट्र की राजनीति को गौर से देखे तो 2009 में 9 लोकसभा सीटें और 62 विधानसभा की सीटें जीतने वाली शरद पवार की पार्टी राकांपा का बुरा दौर 2014 से शुरू हुआ। साल 2014 के लोकसभा चुनाव में राकांपा लगभघ 16.12 प्रतिशत वोटों के साथ 4 लोकसभा सीट जीतने में सफल हो पाई थी। 2014 में हुए विधानसभा चुनावों में राकांपा को राज्य की कुल 288 सीटों में 41 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान महाराष्ट्र में शरद पवार ने पूरा दम दिखाया और करीब 80 रैलियों को संबोधित किया था। 

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ‘अप्रत्याशित जीत’ हासिल करने के लिए तैयार है: फडणवीस

लेकिन इसका कोई खास असर दिखा नहीं और इतनी ही सीटें हासिल हुईं जितनी कि 2014 में मिली थीं। नतीजतन विधानसभा चुनाव के मुहाने पर खड़े प्रदेश में राकांपा से जुड़े नेता अब ये तय नहीं कर पा रहे कि अपने सियासी कॅरियर को बरकरार रखने के लिये उन्हें आगे क्या करना चाहिये। जिसके बाद नेताओं के साथ-साथ पार्टी की बुनियाद रखने वाले संस्थापक सदस्य और दिग्गज नेता भी आगे की राजनीति की तलाश में दूसरी और मजबूत डाल को पकड़ कर चुनावी वैतरणी पार करने में लग गए हैं। जिसके बाद अपनी खोती पावर के साथ पवार परिवार ही पार्टी में बचा रह गया है।

 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़