प्रभासाक्षी को 20वीं वर्षगाँठ पर मिली लोकसभा अध्यक्ष की सराहना, विचार संगम कार्यक्रम में जानीमानी हस्तियों ने लिया हिस्सा

lok sabha speaker

संपादक नीरज कुमार दुबे ने कहा, ''सूत्रों नहीं, तथ्यों के हवाले से रिपोर्टिंग के लिए मशहूर प्रभासाक्षी का सफर दिल्ली में एक छोटे-से कार्यालय से शुरू हुआ था और इन बीस वर्षों में जम्मू-कश्मीर से लेकर दक्षिण और पूर्वोत्तर के कई राज्यों तक हमारी शाखाएं पहुँच चुकी हैं।

भारत के प्रमुख हिंदी समाचार पोर्टल प्रभासाक्षी.कॉम की 20वीं वर्षगाँठ पर आयोजित विचार संगम कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला, विभिन्न दलों के सांसदों, राजनीतिक दलों के प्रवक्ताओं और मीडिया क्षेत्र से जुड़े लोगों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत में प्रभासाक्षी के संपादक नीरज कुमार दुबे ने बताया कि प्रभासाक्षी सिर्फ भारत का शुरुआती हिंदी समाचार पोर्टल नहीं है बल्कि यह वह कड़ी भी है जिसने गांवों और शहरों के बीच की डिजिटल खाई को पाटने के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया, यह वह कड़ी भी है जिसने हिंदी पाठकों को मनचाही जानकारी तथ्यों के साथ प्रदान करने के लिए हमेशा कड़ी मेहनत से समय पर जानकारी मुहैया कराई है। यह वह कड़ी भी है जो इंटरनेट पर समाचार वेबसाइटों के पदार्पण के समय पाठकों की सहूलियत के लिए मनचाहे फॉन्टों में भी उपलब्ध थी और आज के इस आधुनिक युग में सिर्फ वेब या मोबाइल के मंच पर ही नहीं बल्कि सभी सोशल मंचों पर भी उपलब्ध है।

इसे भी पढ़ें: प्रभासाक्षी के विचार संगम में बोले दिलीप घोष, सोशल मीडिया का दुरुपयोग ना होकर सदुपयोग होना चाहिए

नीरज कुमार दुबे ने कहा, ''सूत्रों नहीं, तथ्यों के हवाले से रिपोर्टिंग के लिए मशहूर प्रभासाक्षी का सफर दिल्ली में एक छोटे-से कार्यालय से शुरू हुआ था और इन बीस वर्षों में जम्मू-कश्मीर से लेकर दक्षिण और पूर्वोत्तर के कई राज्यों तक हमारी शाखाएं पहुँच चुकी हैं। आज हिंदीभाषी राज्यों के विभिन्न शहरों में तो प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क के ब्यूरो हैं ही साथ ही हमने दक्षिणी, पश्चिमी और पूर्वोत्तर राज्यों में भी अपनी पकड़ बनाना शुरू कर दिया है। यह प्रभासाक्षी का सौभाग्य है कि आरम्भकाल से ही इसे देशभर के हिंदी लेखकों और पत्रकारों का साथ मिला है और इसी टीम भावना का मजबूती से प्रदर्शन करते हुए हम अपना मुकाम बनाने में तेजी से सफल हुए हैं।'' प्रभासाक्षी के संपादक ने बताया कि प्रभासाक्षी ने सदैव पत्रकारिता के मूल सिद्धांतों का अक्षरशः पालन किया है और राष्ट्र प्रथम की भावना से कार्य किया है।

इसे भी पढ़ें: आज डिजिटल मीडिया सच दिखाता है इसलिए इसकी विश्वसनीयता पर सवाल उठाए जा रहे: सुप्रिया श्रीनेत

विचार संगम कार्यक्रम की पहली परिचर्चा 'डिजिटल मीडिया अपनी विश्वसनीयता बढ़ाने के लिए और क्या करे' में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और सांसद दिलीप घोष, भारतीय जनसंचार संस्थान के महानिदेशक संजय द्विवेदी, पूर्व सांसद और वरिष्ठ पत्रकार तरुण विजय, कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत, अमर उजाला डिजिटल के संपादक जयदीप कर्णिक ने अपने विचार रखे और डिजिटल मीडिया को अपनी विश्वसनीयता बचाने और बढ़ाने के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये।

विचार संगम कार्यक्रम की अगली कड़ी का विषय था- 'आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा भारत कैसे अपने लोकतंत्र को मजबूत कर सकता है'। इस विषय पर अपने विचार रखते हुए लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि मुझे अत्यंत खुशी है कि 20 वर्षों की लंबी यात्रा के दौरान प्रभासाक्षी ने विश्वसनीयता और प्रामाणिकता को भी बनाए रखा है। ओम बिरला ने कहा कि भारत का लोकतंत्र विश्व में सबसे मजबूत होना चाहिए इसलिए संविधान बनाते समय जनता को बीच में रखा गया। आज इसीलिए लोकतंत्र सशक्त और मजबूत हुआ है। 

इसे भी पढ़ें: आजादी के दौर से वर्तमान समय तक शासन और प्रशासन को जवाबदेह बनाने के लिए मीडिया की रही है महत्वपूर्ण भूमिका: लोकसभा अध्यक्ष

विचार संगम कार्यक्रम की तीसरी परिचर्चा का विषय था- उत्तर प्रदेश में विकास के दावे तो बहुत हो रहे हैं परन्तु हकीकत क्या है? इस परिचर्चा में अपना मत रखने के लिए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, कैबिनेट मंत्री- सिद्धार्थ नाथ सिंह, रबिन्द्र जायसवाल, ब्रजेश पाठक, मोहसिन रजा, अतुल गर्ग, सांसद- रीता बहुगुणा जोशी, राजेन्द्र अग्रवाल, बृज लाल और कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम व किसान नेता राकेश टिकैत ने अपने विचार रखे।

विचार संगम कार्यक्रम की अगली कड़ी का विषय था- 'कोरोना की दूसरी लहर से हमने क्या सबक सीखा और तीसरी लहर से निबटने की क्या तैयारी है' इस विषय पर विभिन्न चिकित्सा विशेषज्ञों ने अपने विचार प्रस्तुत किये।

इसे भी पढ़ें: अल्पसंख्यक समाज को टोपी से टाई की तरफ ले जाने की दिशा में हो रहा काम: मोहसिन रजा

विचार संगम कार्यक्रम की खास परिचर्चा 'चुनाव आते ही राजनीतिक दलों को अल्पसंख्यकों के हितों की चिंता क्यों सताने लगती है' में भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता शाजिया इल्मी, उत्तर प्रदेश के अलपसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री मोहसिन रजा, जनता दल युनाइटेड के राष्ट्रीय सचिव राजीव रंजन और जम्मू-कश्मीर से डीडीसी सदस्य एजाज हुसैन ने अपने विचार रखे। वक्ताओं ने अपने संबोधनों के माध्यम से वोट बैंक की राजनीति करने वालों को निशाने पर भी लिया।

इसे भी पढ़ें: भारतीय सोच धर्म पर आधारित, सुधांशु त्रिवेदी ने कहा- पंथ निरपेक्ष राजनीति होनी चाहिए

विचार संगम कार्यक्रम की अगली कड़ी का विषय था- 'भारत में विकास से ज्यादा धर्म क्यों है राजनीति के नजदीक'? इस विषय पर अपने विचार रखने के लिए सांसद और भाजपा प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी, कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह, युवा नेता और सामाजिक कार्यकर्ता शहजाद जयहिन्द, अयोध्या स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत राजू दास और विश्व हिन्दू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष श्री आलोक कुमार उपस्थित रहे और धर्म तथा राजनीति के संबंधों पर विस्तार से अपने विचार रखे।

इसे भी पढ़ें: चीन से बेहतर स्थिति में भारत, तभी दादागिरी करने की कर रहा कोशिश: रक्षा विशेषज्ञ कुलकर्णी

विचार संगम कार्यक्रम की एक अन्य परिचर्चा- 'वर्तमान परिदृश्य में भारत के समक्ष रक्षा-सुरक्षा संबंधी क्या नई चुनौतियां हैं और कितने तैयार हैं हम'? विषय पर विचार रखने के लिए जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी एसपी वैद्य, उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और राज्यसभा सांसद बृज लाल तथा सेना के वरिष्ठ अधिकारी रहे और रक्षा विशेषज्ञ ले.ज. (रि) संजय कुलकर्णी ने सवालों के जवाब दिये।

इसे भी पढ़ें: 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर में बदली सोच, नौकरी पर जाना चाहते हैं युवा: पूर्व डीजीपी एसपी वैद्य

प्रभासाक्षी की ओर से प्रतिवर्ष दिये जाने वाले हिंदी सेवा सम्मान से इस वर्ष 25 लोगों को सम्मानित किया गया। यह सम्मान प्रदान करने के लिए छत्तीसगढ़ से भाजपा सांसद संतोष पाण्डेय और भारतीय जनसंचार संस्थान के महानिदेशक संजय द्विवेदी उपस्थित रहे। इस दौरान प्रभासाक्षी के संपादक ने बताया कि प्रभासाक्षी की ओर से चार वर्ष पूर्व तीन और श्रेणियों में पुरस्कार शुरू किये गये थे। भाजपा और कांग्रेस की कौन-सी राज्य इकाई की ओर से मीडिया को सर्वाधिक तीव्र गति से सार्थक अपडेट्स मुहैया कराये गये इस श्रेणी में हमने भाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई और कांग्रेस की पंजाब इकाई का चयन किया है। इसी के साथ ही दिल्ली स्थित राज्य सूचना भवनों की ओर से मीडिया को सर्वाधिक तीव्र गति से सार्थक अपडेट्स मुहैया कराने के लिए बिहार का चयन करते हुए बिहार सूचना भवन के सहायक निदेशक लोकेश झा को पुरस्कृत किया गया।

इसे भी पढ़ें: प्रभासाक्षी ने हिन्दी की सेवा में जुटे महानुभावों को 'हिन्दी सेवा सम्मान' से किया सम्मानित

प्रभासाक्षी की 20वीं वर्षगाँठ पर शुभकामना भरे वीडियो संदेश भेजने वाले प्रमुख नेताओं में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, केशव प्रसाद मौर्य, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी, सलमान खुर्शीद, सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर, उत्तर प्रदेश तथा अन्य राज्यों के कई मंत्री शुमार हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़