Bihar: स्थगित हुई प्रशांत किशोर की जनसुराज पदयात्रा, अब सामने आई यह बड़ी वजह

Prashant Kishor
ANI
अंकित सिंह । May 15 2023 3:53PM

प्रशांत किशोर ने कहा कि डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। उनका कहा है कि 10-15 दिनों के लिए मैं अपने पैरों को आराप दूं। इस कारण यात्रा को स्थगित करना पड़ रहा है।

राजनीतिक रणनीतिकार से कार्यकर्ता बने प्रशांत किशोर को चोट लगी है। इसकी वजह से बिहार में जारी अपनी राज्यव्यापी जन सुराज मार्च से उन्हें लगभग दो सप्ताह तक दूर रहना पड़ सकता है। पूर्व राजनीतिक सलाहकार ने संवाददाताओं को बताया कि वैशाली जिले में अपनी पदयात्रा के दौरान उनके बाएं पैर में दर्द हुआ था। डॉक्टरों ने बाद में लंबी दूरी चलने के कारण मांसपेशियों में खिंचाव की बात कही। किशोर अगले 15 दिनों तक इससे उबरेंगे और फिर अपना पदयात्रा फिर से शुरू करेंगे। 45 वर्षीय आईपीएसी प्रमुख ने कहा कि मैं किसी अन्य स्वास्थ्य समस्या का सामना नहीं कर रहा हूं। मांसपेशियों में खिंचाव खराब सड़कों पर लंबी दूरी तक चलने के कारण होता है।

इसे भी पढ़ें: आरसीपी का भाजपा में शामिल होना साबित करता है कि वह उनके एजेंट थे : जदयू

इसके साथ ही प्रशांत किशोर ने कहा कि डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। उनका कहा है कि 10-15 दिनों के लिए मैं अपने पैरों को आराप दूं। इस कारण यात्रा को स्थगित करना पड़ रहा है। उन्होंने कहगा कि यात्रा फिर से इसी स्वरूप में 11 जून को मोरवा के इसी मैदान से शुरू होगी और जैसे चल रही थी, वैसे चलती रहेगी। विभिन्न राजनीतिक दलों के लिए चुनाव अभियानों और रणनीतियों को आकार देने में अपनी भूमिका के लिए जाने जाने वाले किशोर का दावा है कि उनके पास पेशेवर परामर्श की भरमार है और वह अपने गृह राज्य बिहार को आर्थिक तंगी के दलदल से बाहर निकालने में मदद करना चाहते हैं।

इसे भी पढ़ें: Nitish Kumar ने Sharad Pawar से की मुलाकात, मिलकर काम करने पर बनी सहमति, PM फेस पर दोनों नेताओं ने कही यह बात

किशोर पिछले साल दो अक्टूबर से राज्य में जन सुराज पदयात्रा पर हैं। ऐसा माना जाता है कि उनका अभियान एक राजनीतिक दल का रूप लेगा लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया गया है। पूर्व पुलिस अधिकारी ऐसे समय जन सुराज अभियान में शामिल हुए हैं जब कुछ दिन पहले ही छह सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी इसमें शामिल हुए थे। उन्होंने किशोर की राज्य के लिए एक नया रास्ता बनाने और इसे एक नई दिशा देने की कोशिश करने के लिए प्रशंसा की।

All the updates here:

अन्य न्यूज़