राष्ट्रपति ने मप्र राज भवन में अतिथि गृह का उद्घाटन किया

राष्ट्रपति ने आज राजभवन में दो मंजिला अतिथि गृह का उद्घाटन किया। कुछ समय पहले आग लगने की घटना में क्षतिग्रस्त हुए भवन के स्थान पर नये अतिथि गृह का निर्माण किया गया है।

भोपाल। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज यहां राजभवन में दो मंजिला अतिथि गृह का उद्घाटन किया। कुछ समय पहले आग लगने की घटना में क्षतिग्रस्त हुए भवन के स्थान पर नये अतिथि गृह का निर्माण किया गया है। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने जब फीता काट कर नये अतिथि गृह का उद्घाटन किया उस समय वहां राज्यपाल राम नरेश यादव के प्रधान सचिव अजय तिर्की समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति और अधिकारी मौजूद थे।

राज्यपाल अस्पताल में भर्ती होने की वजह से समारोह में नहीं आ सके।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़