उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन सही कदम: कलराज मिश्रा

कानपुर। केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्रा ने आज केंद्र सरकार द्वारा उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लगाये जाने की सिफारिश को सही बताया। उन्होंने उत्तर प्रदेश के अगले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने का दावा किया है। मिश्रा आज एक प्राइवेट स्कूल के कार्यक्रम में हिस्सा लेने आये थे। कार्यक्रम से पहले पत्रकारों से संक्षिप्त बातचीत में उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में जो हालात बन गये थे उसको देखते हुये केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रपति शासन की सिफारिश करना एक ठीक कदम था लेकिन केंद्र सरकार के इस फैसले पर जिस तरह से उत्तरांखड हाईकोर्ट ने टिप्पणी की उसे इससे बचना चाहिये। उन्होंने इस मामले में और अधिक बात करने से इंकार किया।
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पार्टी का संगठन उत्तर प्रदेश चुनाव की तैयारी कर रहा है और हमें उम्मीद है कि 2017 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की बहुमत से सरकार बनेगी। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की चुनावी तैयारियों के बारे में सवाल किये जाने पर उन्होंने कहा कि सभी पार्टियां चुनावी तैयारियां करती हैं, इसमें नया क्या है। कानपुर में प्रस्तावित टूल रूम की बाबत सवाल करने पर उन्होंने कहा कि इस बारे में तैयारियां चल रही हैं। शीघ्र ही इसकी आधारशिला रखी जाएगी।
अन्य न्यूज़