Prime Minister ने Gujarat के गांव में विकसित झील का किया आभासी अवलोकन

Lake
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

तालुका विकास अधिकारी बिपिन परमार ने बताया कि मोदी उमगेडी गांव में हाल में विकसित किये गये ‘धर्मानंदन अमृत सरोवर’ के अवलोकन में केंद्र के प्रगति (प्रो एक्टिव गवर्नेंस एंड टाइमली इम्प्लीमेंटेशन) मंच के माध्यम से शामिल हुए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी के अमृत महोत्सव समारोह के तहत गुजरात के बोटाद जिले में गधादा तालुका के एक गांव में विकसित की गयी एक कृत्रिम झील का बुधवार को आभासी माध्यम से अवलोकन किया। तालुका विकास अधिकारी बिपिन परमार ने बताया कि मोदी उमगेडी गांव में हाल में विकसित किये गये ‘धर्मानंदन अमृत सरोवर’ के अवलोकन में केंद्र के प्रगति (प्रो एक्टिव गवर्नेंस एंड टाइमली इम्प्लीमेंटेशन) मंच के माध्यम से शामिल हुए।

परमार ने कहा, ‘‘यह झील आजादी के अमृत महोत्सव (भारत की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ) समारोह के तहत केंद्र सरकार के मिशन अमृत सरोवर के तहत विकसित किया गया। हमने ड्रोनों की मदद से उच्च क्षमता वाले लाइव वीडियो फीड प्रदान किया ताकि प्रधानमंत्री वीडियो लिंक के माध्यम से पूरी झील एवं आसपास के क्षेत्रों को देख पायें।’’ जल संरक्षण के लिए प्रधानमंत्री ने आजादी के अमृत महोत्सव समारोह के तहत देश के हर जिले में 75 जलाशयों का विकास एवं पुनरूद्धार करने के लिए पिछले साल मिशन अमृत सरोवर शुरू किया था। परमार ने कहा कि इसके अलावा प्रधानमंत्री ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा नयी दिल्ली में प्रगति मंच पर आयोजित एक बैठक के दौरान बिहार में विकसित ऐसी ही अन्य झील का भी आभासी अवलोकन किया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़