प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना संक्रमित अशोक गहलोत, उनकी पत्नी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कोविड-19 से संक्रमित राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनकी पत्नी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कोविड-19 से संक्रमित राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनकी पत्नी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनकी पत्नी सुनीता जी की उत्तम सेहत और जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’ गहलोत ने बृहस्पतिवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी कि उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनकी पत्नी सुनीता गहलोत बुधवार को कोरोना संक्रमित पाई गईं थीं।
Praying for the good health and fast recovery of Rajasthan CM Shri @ashokgehlot51 Ji and his wife, Smt. Sunita Ji.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 29, 2021
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
नोट:कोरोना वायरस से भारत की लड़ाई में हम पूर्ण रूप से सहभागी हैं। इस कठिन समय में अपनी जिम्मेदारी का पूर्णतः पालन करते हुए हमारा हरसंभव प्रयास है कि तथ्यों पर आधारित खबरें ही प्रकाशित हों। हम स्व-अनुशासन में भी हैं और सरकार की ओर से जारी सभी नियमों का पालन भी हमारी पहली प्राथमिकता है।
