पटना विवि के समारोह में नीतीश और प्रधानमंत्री एक मंच पर आये

Prime Minister shares stage with Nitish Kumar
[email protected] । Oct 14 2017 12:43PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जदयू के राजग गठबंधन में लौटने के बाद आज पहली बार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मंच साझा किया। मोदी यहां नीतीश के साथ पटना विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में शामिल हुए।

पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जदयू के राजग गठबंधन में लौटने के बाद आज पहली बार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मंच साझा किया। मोदी यहां नीतीश के साथ पटना विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में शामिल हुए। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की 20 यूनिवर्सिटी को अगले पांच साल के अंदर 10 हजार करोड़ रुपए का अनुदान दिया जायेगा। सभा को संबोधित करते हुए नीतीश ने कहा, ''यह बड़े सम्मान की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में शामिल हो रहे हैं।’’

इससे पहले, बिहार के राज्यपाल सत्य पाल मलिक और मुख्यमंत्री समेत अन्य ने पटना हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री की अगवानी की। वहां से मोदी सीधे पटना विज्ञान महाविद्यालय पहुंचे। इस दौरे में मोदी करीब 3,700 करोड़ रूपये से अधिक की विकास परियोजनाएं शुरू करेंगे। इस वर्ष जुलाई में भाजपा के बिहार में सत्तारूढ़ गठबंधन का हिस्सा बनने के बाद से प्रधानमंत्री का राज्य में यह पहला व्यापक दौरा है। गौरतलब है कि नीतीश के नेतृत्व वाले जदयू ने लालू प्रसाद यादव की राजद और कांग्रेस के साथ गठबंधन तोड़ लिया था और भाजपा के साथ हाथ मिला लिया था। अगस्त में मोदी और नीतीश ने बिहार के बाढ़ प्रभावित जिलों का हवाई दौरा किया था।

All the updates here:

अन्य न्यूज़