प्रियंका ने की अपील, बेटी का इलाज नहीं करा पा रहे पिता की मदद करे यूपी सरकार

प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, ‘‘मैं उत्तर प्रदेश सरकार से परिवार की तत्काल मदद करने की अपील करती हूं।’’
नयी दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार से अपील की कि अपनी बेटी का इलाज नहीं करा पा रहे पिता की तत्काल मदद की जाए। एप्लास्टिक अनीमिया से जूझ रही बच्ची के पिता ने इलाज नहीं हो पाने की स्थिति में अपने परिवार के लिये कथित तौर पर इच्छामृत्यु की मांग की है। प्रियंका ने ट्वीट किया, ‘‘
ललिता के परिवार को इलाज के लिये हरसंभव मदद मिलनी चाहिये। यह बेहद शर्मनाक है कि किसी को इस कारण इच्छामृत्यु की मांग करने की जरूरत पड़ रही है कि वह पैसे की कमी के कारण इलाज नहीं करा सकता।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं उत्तर प्रदेश सरकार से परिवार की तत्काल मदद करने की अपील करती हूं।’’ललिता के परिवार को इलाज की पूरी मदद मिलनी चाहिए। पैसे की वजह से किसी का इलाज रूके और उसे इच्छामृत्यु माँगनी पड़े ये हमारे समाज के लिए शर्मनाक है। उप्र सरकार से अपील है कि दुखी परिवार की मदद तुरंत मदद की जाए।https://t.co/JF53R4p5YS
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) June 23, 2019
अन्य न्यूज़












