प्रियंका चतुर्वेदी ने स्वास्थ्य सचिव को लिखा पत्र, छात्रों के लिए कोविशील्ड की डोज के अंतर को कम करने की अपील की

Priyanka Chaturvedi
अभिनय आकाश । Jun 1 2021 11:24AM

प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि महाराष्ट्र ने आगे की पढ़ाई के लिए विदेश यात्रा करने वाले छात्रों के लिए टीकाकरण शुरू कर दिया है, हालांकि ICMR द्वारा 12-15 सप्ताह के अनिवार्य अंतराल के कारण दूसरी खुराक समय पर मिलने की आशंका पैदा हो गई है।

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 27,80,058 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 21,60,46,638 हुआ।  भारत में कोविशील्ड की दो खुराकों के बीच अवधि बढ़ाई गई है। पहले इसमें चार से छह हफ्तों का अंतर था। फिर इसे बढ़ाकर छह से आठ या 12 हफ्ते किया गया। वहीं राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण से विदेश यात्रा करने वाले छात्रों के लिए कोविशील्ड की दो खुराक के बीच 12-16 सप्ताह के अनिवार्य अंतराल को कम करने की अपील की।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र-गुजरात में भी कम हुए कोरोना के मामले, दोनों राज्यों में 18,000 नये मामले

प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि महाराष्ट्र ने आगे की पढ़ाई के लिए विदेश यात्रा करने वाले छात्रों के लिए टीकाकरण शुरू कर दिया है, हालांकि ICMR द्वारा 12-15 सप्ताह के अनिवार्य अंतराल के कारण दूसरी खुराक समय पर मिलने की आशंका पैदा हो गई है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि इन छात्रों के लिए अनिवार्य अंतर को कम करने के लिए स्वास्थ्य सचिव से मेरी अपील है। बता दें कि पिछले हफ्ते यूरोपीय संघ (EU) के 37 देशों ने गैर-EU देशों के विजिटर्स पर पाबंदियों को ढीला करने का ऐलान किया। हालांकि इसके लिए कोविड-19 वैक्सीनेशन होने को अनिवार्य भी बताया गया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़