प्रियंका गांधी ने पति रॉबर्ट वाड्रा संग डाला वोट, कहा- भाजपा की सरकार जा रही है

priyanka-gandhi-voted-with-husband-robert-vadra-said-bjp-government-is-going
[email protected] । May 12 2019 1:05PM

अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के बाद संवाददाताओं से उन्होंने कहा कि यह “बहुत साफ है कि भाजपा सरकार जा रही है।” कांग्रेस महासचिव ने कहा, “लोगों के अंदर गुस्सा है और वह परेशान हैं।

नयी दिल्ली। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने रविवार को कहा कि यह एकदम स्पष्ट है कि लोकसभा चुनावों में भाजपा हार रही है क्योंकि लोग “आक्रोशित एवं व्यथित” हैं और वे मतदान के जरिए अपनी भावनाएं व्यक्त करेंगे। अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के बाद संवाददाताओं से उन्होंने कहा कि यह “बहुत साफ है कि भाजपा सरकार जा रही है।” कांग्रेस महासचिव ने कहा, “लोगों के अंदर गुस्सा है और वह परेशान हैं।

इसे भी पढ़ें: प्रियंका द्वारा अपमानित किये जाने से नाराज कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने पार्टी को कहा अलविदा

मोदी जी उनके मुद्दों पर बात करने की बजाए इधर-उधर की बात कर रहे हैं। अब, लोग मतदान के जरिए इस सरकार के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर करेंगे।” उन्होंने कहा कि ऐसा खास कर उत्तर प्रदेश में देखने को मिलेगा। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़