पुडुचेरी के CM नारायणसामी ने पेश किया बजट, विपक्ष ने किया वॉकआउट

Puducherry CM presents budget amid protest, walkout by opposition MLAs
[email protected] । Jul 2 2018 4:28PM

पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने केंद्र शासित प्रदेश की विधानसभा में विपक्षी विधायकों के प्रदर्शन और वॉकआउट के बीच 7,530 करोड़ रुपये का बजट पेश किया।

पुडुचेरी। पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने केंद्र शासित प्रदेश की विधानसभा में विपक्षी विधायकों के प्रदर्शन और वॉकआउट के बीच 7,530 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। बजट में कोई नया कर नहीं लगाया गया है। नारायणसामी ने अपने 75 मिनट लंबे भाषण में कहा कि बजट में 7530 करोड़ रुपये का प्रावधान है जिनमें से 4570 करोड़ रुपये प्रदेश अपने संसाधनों से जुटाएगा जबकि 1476 करोड़ रुपये केंद्र द्वारा दिए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि केंद्र प्रायोजित योजनाओं के लिए अनुमानित अनुदान 409 करोड़ रुपये हैं जबकि खुले बाजार और केंद्रीय वित्तीय संस्थानों से 1,050 करोड़ रुपये का कर्ज लिया जाएगा। मुख्यमंत्री द्वारा बजट भाषण की तारीफ किए जाने के कुछ मिनटों बाद विपक्षी दल एआईएनआरसी और अन्नाद्रमुक के विधायकों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और सदन से वॉकआउट कर दिया।

इससे पहले, उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने पिछले बजट में जो वादे किए थे उनमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया। मुख्यमंत्री द्वारा बजट पेश करने के बाद सदन की कार्यवाही कल सुबह साढ़े नौ बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़