पंजाब सरकार ने केंद्र को लिखा पत्र, प्रवासियों को राज्य वापस लाने के लिए ट्रेनों की व्यवस्था को कहा

उद्योग मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि राज्य सरकार ने बैंक कर्मियों को पंजाब लाने के लिए भी बसें भेजी थीं और ऐसी दो बसें बृहस्पतिवार को होशियारपुर पहुंचीं। श्रमिकों को राज्य वापस लाने के लिए ट्रेनों की व्यवस्था करने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा गया है।
लुधियाना। पंजाब सरकार ने लॉकडाउन के कारण काम बंद होने पर राज्य छोड़ कर जाने वाले श्रमिकों को राज्य वापस लाने के लिए ट्रेनों की व्यवस्था करने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा है क्योंकि राज्य में कई औद्योगिक इकाइयों में काम फिर से शुरु हो रहा है। उद्योग मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
इसे भी पढ़ें: पंजाब से गायब युवती की हत्या की गुत्थी एक साल बाद सुलझी, मुठभेड़ में आरोपी ढेर
मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने बैंक कर्मियों को पंजाब लाने के लिए भी बसें भेजी थीं और ऐसी दो बसें बृहस्पतिवार को होशियारपुर पहुंचीं। एक विज्ञप्ति के अनुसार अरोड़ा ने यहां औद्योगिक निकायों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में यह बात कही। उन्होंने औद्योगिक इकाइयों के सुचारू रूप से संचालन के लिए हर संभव मदद का वादा किया।
अन्य न्यूज़












