पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान समर्थित मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया, एक व्यक्ति गिरफ्तार

Punjab Police
ANI

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के पास से कथित तौर पर पांच किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई है। पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि आरोपी की पहचान रशपाल सिंह के रूप में हुई है।

पंजाब के तरन तारन जिले में पाकिस्तान समर्थित मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया गया और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के पास से कथित तौर पर पांच किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई है। पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि आरोपी की पहचान रशपाल सिंह के रूप में हुई है। यादव ने बताया कि आरोपी कई पाकिस्तानी तस्करों के सीधे संपर्क में था और सीमा पार से मादक पदार्थों की खेप प्राप्त करता था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़