राहुल, प्रियंका और कांग्रेस नेताओं ने विजयदशमी पर शुभकामनाएं दीं

rahul-gandhi-and-priyanka-gandhi-extended-greetings-on-dussehra-for-people
[email protected] । Oct 8 2019 1:24PM

प्रियंका ने कहा, ‘‘बुराई पर अच्छाई की जीत, अभिमान पर सरलता की जीत के पर्व विजयदशमी की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।’’ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और कई वरिष्ठ नेताओं ने भी विजयदशमी पर लोगों को शुभकामनाएं दीं।

नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने मंगलवार को देशवासियों को विजयदशमी की शुभकामनाएं दीं।राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘बुराई पर अच्छाई की विजय सार्वभौमिक सत्य है। आज हम इसका उत्सव मना रहे हैं और सत्य में अपना विश्वास एक बार फिर प्रकट करते हैं।’’

इसे भी पढ़ें: पुतले पर पुतले फूँके जा रहे हैं लेकिन रावण कम होने का नाम ही नहीं ले रहे

उन्होंने कहा, ‘‘दशहरा के शुभ अवसर पर आप सभी को मेरी ओर से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।’’ प्रियंका ने कहा, ‘‘बुराई पर अच्छाई की जीत, अभिमान पर सरलता की जीत के पर्व विजयदशमी की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।’’ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और कई वरिष्ठ नेताओं ने भी विजयदशमी पर लोगों को शुभकामनाएं दीं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़