राहुल गांधी का PM मोदी पर हमला, कहा- समय पूरा हो गया है

rahul-gandhi-attacked-pm-modi-said-time-has-come
[email protected] । May 8 2019 2:06PM

कांग्रेस ने घोषणा की है कि यदि पार्टी सत्ता में आती है तो वह इस योजना के तहत देश में 20 प्रतिशत सबसे गरीब परिवारों को प्रति वर्ष 72,000 रुपए देगी।

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि बदलाव का समय आ गया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘‘समय पूरा हो गया’’ है। गांधी ने दावा कि गरीबी उन्मूलन के लिए बड़ी संख्या में युवा और बुजुर्ग, कांग्रेस की ‘न्यूनतम आय योजना’- ‘न्याय’ के लिए मतदान कर रहे हैं और इससे साबित होता है कि ‘न्याय’ के विचार में कितना दम है। कांग्रेस ने घोषणा की है कि यदि पार्टी सत्ता में आती है तो वह इस योजना के तहत देश में 20 प्रतिशत सबसे गरीब परिवारों को प्रति वर्ष 72,000 रुपए देगी। 

गांधी ने ट्विटर पर कहा, ‘‘पूरे भारत में ‘न्याय’ के लिए केवल युवा ही बड़ी संख्या में मतदान नहीं कर रहे, बल्कि बुजुर्ग एवं अधिक अनुभवी मतदाता भी यह समझ गए हैं कि इस विचार में कितना दम है।’’ उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मोदी जी, आपका समय पूरा हो गया है। बदलाव का समय आ गया है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़