Rahul Gandhi की 'H फाइल्स', Kiren Rijiju का 'साजिश' वार, Congress का पलटवार

Kiren Rijiju
ANI
एकता । Nov 5 2025 4:10PM

राहुल गांधी ने 'एच फाइल्स' जारी कर हरियाणा चुनाव में 25 लाख से अधिक वोटों की 'चोरी' का गंभीर आरोप लगाया है, जिस पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने इसे देश के संस्थानों को निशाना बनाने की 'साजिश' बताया है। इस राजनीतिक घमासान में कांग्रेस ने रिजिजू के बयान को बेवकूफाना बताते हुए प्रधानमंत्री और चुनाव आयोग से जवाब मांगा है, जिससे हरियाणा वोट धांधली पर बहस तेज हो गई है।

हरियाणा विधानसभा चुनाव में कथित वोटिंग में धांधली को लेकर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा 'वोट चोरी' का गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने उन पर तीखा पलटवार किया। रिजिजू के इस बयान के जवाब में, कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा की प्रतिक्रिया भी सामने आई, जिससे यह राजनीतिक बयानबाजी और तेज हो गई है।

राहुल गांधी का ताजा आरोप

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 'एच फाइल्स' साझा कीं, जिसमें उन्होंने हरियाणा चुनाव में 25 लाख से अधिक वोटों की 'चोरी' का ताजा आरोप लगाया।

राहुल गांधी ने दावा किया, 'हमारे पास 'एच फाइल्स' शब्द है और यह इस बारे में है कि कैसे एक पूरे राज्य को चुरा लिया गया। हमें शक था कि यह किसी एक निर्वाचन क्षेत्र में नहीं, बल्कि राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर हो रहा है। हमने हरियाणा पर ध्यान केंद्रित करने का फैसला किया... हमारे सारे अनुमान उलट गए।' उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के अनुभव उन्हें मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में भी हुए थे।

इसे भी पढ़ें: सेना को राजनीति में मत घसीटो, Rajnath Singh की Rahul Gandhi को दो टूक

किरेन रिजिजू का पलटवार

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी के आरोपों पर कड़ा जवाब दिया और उन पर देश की विश्वसनीयता को निशाना बनाने का आरोप लगाया।

रिजिजू ने कहा, 'राहुल गांधी सिर्फ भाजपा को ही नहीं, बल्कि हमारे देश के सिस्टम और इसके इंस्टीट्यूशन की क्रेडिबिलिटी को भी टारगेट कर रहे हैं... इलेक्शन कमीशन, हमारे डेमोक्रेटिक सिस्टम पर सवाल उठाने का मतलब है कि आप देश, हमारे सिस्टम को टारगेट कर रहे हैं। यह एक सोची-समझी साजिश है।'

उन्होंने आगे आरोप लगाया कि भारत और विदेश की कई ताकतें भारत की इमेज को नुकसान पहुंचाने के लिए राहुल गांधी को 'मोहरे की तरह' इस्तेमाल कर रही हैं।

इसे भी पढ़ें: Rahul Gandhi H-Bomb | सीमा और स्वीटी, कौन? राहुल गांधी ने किया दावा, ब्राज़ीलियाई मॉडल ने हरियाणा में 22 बार 'वोट' डाले

कांग्रेस की प्रतिक्रिया

किरेन रिजिजू के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा ने कहा, 'इस तरह के बेवकूफाना कमेंट्स हरियाणा चुनाव में 25 लाख वोटों की 'वोट चोरी' के असली मुद्दे से ध्यान नहीं हटाएंगे। पीएम और इलेक्शन कमीशन को इसका जवाब देना चाहिए।'

All the updates here:

अन्य न्यूज़