AAP के साथ गठबंधन पर बोले राहुल, प्रदेश समिति नहीं चाहती हम साथ आएं

rahul-gandhi-on-congress-aap-alliance-in-delhi-lok-sabha-polls
[email protected] । Mar 7 2019 2:56PM

अधिकतर नेताओं की राय के मद्देनजर राहुल गांधी ने आप के साथ गठबंधन नहीं करने पर सहमति जताई।

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को कहा कि दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी (डीपीसीसी) आगामी लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) के साथ गठबंधन के खिलाफ है, हालांकि महाराष्ट्र एवं तमिलनाडु सहित कई अन्य राज्यों में गठबंधन तय हैं। गांधी ने एक सवाल के जवाब में संवाददाताओं से कहा, ‘महाराष्ट्र, तमिलनाडु और झारखंड में हमारा गठबंधन तय हैं। दिल्ली में हमारी पार्टी गठबंधन के खिलाफ है और इसको लेकर सर्वसम्मति है। बाकी जगहों पर कुल मिलाकर गठबंधन की बात पटरी पर है।’ कांग्रेस अध्यक्ष के इस बयान से कुछ दिन पहले ही दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेताओं के साथ उनकी बैठक में यह फैसला हुआ कि अरविंद केजरीवाल की पार्टी के साथ गठबंधन नहीं किया जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: हम नहीं, प्रधानमंत्री मोदी हैं पाकिस्तान के पोस्टर ब्वॉय: राहुल

पार्टी सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस दिल्ली प्रभारी पीसी चाको और डीपीसीसी के पूर्व अध्यक्ष अजय माकन गठबंधन के पक्ष में थे, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित एवं कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने इसका विरोध किया। अधिकतर नेताओं की राय के मद्देनजर राहुल गांधी ने आप के साथ गठबंधन नहीं करने पर सहमति जताई। महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ कांग्रेस का गठबंधन लगभग तय है तो तमिलनाडु में द्रमुक और झारखंड में झामुमो के साथ उसका गठबंधन पक्का हो चुका है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़