अध्यक्ष पद छोड़ने पर अड़े राहुल गांधी, कांग्रेस विकल्पों पर कर रही विचार!

rahul-gandhi-rigid-on-resign-congress-is-making-choices-on-alternative-options
अभिनय आकाश । Jun 8 2019 12:36PM

राहुल गांधी अभी केरल दौरे पर हैं। वोटर्स का आभार जताने के लिए पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड पहुंचे हैं। जहां उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आपने मुझे जो समर्थन दिया, वो अद्वितीय है। इस दौरान राहुल ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि मौजूदा सरकार और नरेंद्र मोदी देश में नफरत फैला रहे हैं।

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस पार्टी में उथल-पुथल का दौर जारी है। करारी शिकस्त के बाद कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा देने की खबरों खूब सुर्खियां बनीं थी व नए अध्यक्ष की खोज करने के लिए राहुल ने पार्टी को एक महीने की मोहलत दी थी। तभी से पार्टी में राहुल को मनाने का दौर बदस्तूर जारी है। लेकिन खबरों के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने पद छोड़ने के फैसले पर अड़े हैं।

इसे भी पढ़ें: राहुल कह रहे हैं इंच इंच की लड़ाई लड़ेंगे, लेकिन पार्टी नेता फीट फीट गड्ढा खोद रहे

सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष बनाने पर विचार कर रही है। इसके अलावा कांग्रेस अन्य विकल्प को भी तलाशने की कोशिश में लगी है। बात दें कि राहुल गांधी अभी केरल दौरे पर हैं। वोटर्स का आभार जताने के लिए पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड पहुंचे हैं। जहां उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आपने मुझे जो समर्थन दिया, वो अद्वितीय है। इस दौरान राहुल ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि मौजूदा सरकार और नरेंद्र मोदी देश में नफरत फैला रहे हैं। कांग्रेस जानती है कि नफरत से निपटने का एकमात्र रास्ता प्यार है। हम देश में कमजोरों को मोदी की नीतियों से बचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़