अलग अंदाज में दिखे राहुल गांधी, गाड़ी से उतरकर खेतों में पहुंचे, मखाना किसानों से की मुलाकात, Video

यादव ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि यह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आखिरी चुनाव होगा। वह दोबारा बिहार के मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। आपको असली मुख्यमंत्री चाहिए या नकली? हम सभी को एकजुट होकर बदलाव के लिए वोट करना होगा।
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अपनी 'मतदाता अधिकार यात्रा' के दौरान शनिवार को कटिहार में मखाना किसानों से उनके खेतों में मिले। तस्वीरों में राहुल किसानों के साथ तालाब में उतरते और उनसे बातचीत करते नज़र आ रहे हैं। गौरतलब है कि बिहार मखाना उत्पादन में महत्वपूर्ण योगदान देता है और भारत के कुल मखाना का लगभग 80 प्रतिशत यहीं पैदा होता है। इससे पहले, शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव, जो भागलपुर में राहुल के साथ 'मतदाता अधिकार यात्रा' में भी मौजूद थे, ने कहा कि आगामी चुनाव बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए आखिरी चुनाव होंगे। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि कुमार दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे।
इसे भी पढ़ें: अमित शाह का तमिलनाडु से दो टूक, न राहुल PM बनेंगे, न उदयनिधि CM, NDA की होगी जीत
यादव ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि यह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आखिरी चुनाव होगा। वह दोबारा बिहार के मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। आपको असली मुख्यमंत्री चाहिए या नकली? हम सभी को एकजुट होकर बदलाव के लिए वोट करना होगा। उन्होंने आगे कहा कि तेजस्वी यादव सबको साथ लेकर चलेंगे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा कि 'मतदाता अधिकार यात्रा' ने लोगों को जगा दिया है और मौजूदा सरकार जनादेश से नहीं, बल्कि "चोरी" से बनी है।
पोस्ट में लिखा था, "वोट चोर सरकार को देखिए - यह बेरोज़गारी और महंगाई के ख़िलाफ़ गुस्सा है। यह आक्रोश दो दशकों की गरीबी और पलायन के ख़िलाफ़ है। यह क्रांति मताधिकार की चोरी के ख़िलाफ़ है। यह एक जन आंदोलन है - लोग जाग गए हैं और समझ गए हैं कि चोरी से बनी सरकार जनता की सरकार नहीं होती।" इस बीच, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने घोषणा की है कि वह 29 अगस्त को बिहार में राहुल गांधी की 'मतदाता अधिकार रैली' में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने यहाँ संवाददाताओं से कहा, "राहुल गांधी जी ने बिहार में एक यात्रा निकाली थी। मैं 29 अगस्त को इसमें शामिल हो रहा हूँ।"
इसे भी पढ़ें: मुझे तो बस चलते जाना है...पदयात्राओं ने कद बढ़ाया, सहयोगियों को फायदा दिलाया, संभावना दिखते ही सड़क पर उतर जाते हैं राहुल
16 दिनों तक चलने वाली इस यात्रा का उद्देश्य मतदाता सूची में कथित अनियमितताओं के बारे में जागरूकता फैलाना है, जिसे विपक्षी नेताओं ने वोट चोरी का मामला बताया है। 20 जिलों में 1,300 किलोमीटर से ज़्यादा की दूरी तय करने वाली यह यात्रा 1 सितंबर को पटना में समाप्त होगी।
#WATCH | Bihar | Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi meets Makhana farmers in their farms in Katihar. pic.twitter.com/92ZpJZFzdz
— ANI (@ANI) August 23, 2025
अन्य न्यूज़












