राहुल गांधी ने ममता बनर्जी पर करारा हमला बोला

[email protected] । Apr 18 2016 4:50PM

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी की आलोचना करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने अपने वादों को पूरा नहीं किया।

रघुनाथगंज। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी की आलोचना करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने अपने वादों को पूरा नहीं किया जिसके चलते विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को उनके खिलाफ लड़ना पड़ रहा है। एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘पांच वर्ष पूर्व कांग्रेस ने तृणमूल कांग्रेस का समर्थन किया था क्योंकि ममता जी ने परिवर्तन लाने, विकास की शुरुआत करने, युवाओं को रोजगार देने एवं कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाने का वादा किया था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मुख्यमंत्री बनने के बाद ममता जी बदल गयीं और कांग्रेस एवं राज्य के लोगों से किये गये वादे भूल गयीं।’’

राहुल ने कहा, ‘‘ममता जी ने कारखानों की स्थापना और युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का वादा किया था जो दूसरे राज्यों में जा रहे हैं लेकिन कोई कारखाना नहीं लगाया गया। इसलिए हम लोग उनका समर्थन नहीं कर रहे। हम लोग उनको हराने के लिए लड़ रहे हैं।’’ इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मेक इन इंडिया’ का नारा दिया और कहा कि युवाओं को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा, ‘‘लोगों ने उन्हें चुना लेकिन किसी युवा को रोजगार नहीं मिला। ममता जी ने भी 70 लाख लोगों को रोजगार देने का वादा किया लेकिन कुछ भी नहीं हुआ।’’ राहुल ने भीड़ से पूछा, ‘‘क्या किसी एक व्यक्ति को भी रोजगार मिला है?’’ उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी और ममता ने किसानों के लिए कुछ भी नहीं किया। कांग्रेस-वाम गठबंधन का हवाला देकर उन्होंने कहा, ‘‘चुनाव के बाद जब हमारे गठबंधन की सरकार सत्ता में आयेगी तो वह उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी जो भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, जो सारदा घोटाले में शामिल हैं। सरकार लोगों को रोजगार भी देगी और बीड़ी श्रमिकों की मदद भी करेगी।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़