राहुल गुजरात दौरे पर, द्वारका में भगवान कृष्ण की पूजा के बाद रोड शो

Rahul Gandhi to launch Congress campaign in Gujarat riding a bullock cart
[email protected] । Sep 25 2017 2:09PM

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज से तीन दिनों के लिए गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र का दौरा करेंगे। वह द्वारका में भगवान कृष्ण के मंदिर में प्रार्थना करने के साथ ही अपने दौरे की शुरूआत करेंगे।

अहमदाबाद। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज तीन दिन के गुजरात दौरे पर पहुँचे। अपने दौरे की शुरुआत उन्होंने द्वारका में भगवान कृष्ण के मंदिर में प्रार्थना करके की। यहां उन्हें अंगवस्त्रम भेंट किया गया। मंदिर से ही उनका रोड शो भी शुरू हुआ।

इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शक्ति सिंह गोहिल ने बताया था कि देवभूमि द्वारका जिले के मीठापुर हवाई पट्टी पर उतरने के बाद राहुल गांधी भगवान कृष्ण के मंदिर में जाएंगे। उन्होंने बताया कि मंदिर में पूजा करने के बाद गुजरात में पार्टी के चुनाव प्रचार के तहत वह सड़क मार्ग से सौराष्ट्र क्षेत्र का दौरा करेंगे। गोहिल ने कहा, ‘‘राहुल गांधी अपने तीन दिवसीय रोड शो की शुरूआत द्वारका से करेंगे। वह विभिन्न स्थानों पर लोगों को संबोधित करेंगे और रास्ते में उनसे वार्ता करेंगे।’’

गोहिल ने बताया कि पार्टी उपाध्यक्ष इसके बाद जामनगर शहर जाएंगे जहां वह रात्रि विश्राम करेंगे। 26 सितम्बर को वह धरोल और टंकारा शहरों से होते हुए राजकोट पहुंचेंगे। दोपहर में राजकोट पहुंचने पर वह व्यवसायियों और उद्योगपतियों से बातचीत करेंगे। गोहिल ने कहा, ‘‘वह राजकोट में रात्रि विश्राम करेंगे। अगली सुबह वह चोटिला, जसदान, वीरपुर, जेतपुर और अन्य शहरों का दौरा करेंगे और फिर खोडलधाम में अपना प्रचार अभियान समाप्त करेंगे।’’

पार्टी सूत्रों ने बताया कि सौराष्ट्र दौरे के बाद वह उत्तर, मध्य और दक्षिण गुजरात में पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे जिसके लिए तारीखों का एलान बाद में किया जाएगा। गुजरात में इस वर्ष के अंत तक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़