राहुल गांधी शनिवार को मप्र का दौरा करेंगे, पचमढ़ी में पार्टी के जिला अध्यक्षों से संवाद करेंगे

 Rahul Gandhi
ANI

दिसंबर 2018 से मार्च 2020 तक कमलनाथ के मुख्यमंत्री रहते हुए 15 महीने की अवधि को छोड़कर कांग्रेस 2003 से मध्यप्रदेश में सत्ता से बाहर है। 2024 के लोकसभा चुनावों में, कांग्रेस मध्यप्रदेश की सभी 29 सीटों पर हार गई थी।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार को मध्यप्रदेश का दौरा करेंगे और पर्वतीय पर्यटन स्थल पचमढ़ी में पार्टी के जिला अध्यक्षों से संवाद करेंगे। यह कार्यक्रम कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान का हिस्सा है, जिसका मकसद 2028 के मप्र विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी को ज़मीनी स्तर पर मज़बूत करना है।

कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि राहुल गांधी शनिवार को दोपहर 3:30 बजे बिहार से भोपाल पहुंचेंगे, फिर पचमढ़ी के लिए उड़ान भरेंगे, जहां ज़िला अध्यक्षों के लिए एक प्रशिक्षण शिविर चल रहा है।

पटवारी ने बताया कि जिला अध्यक्षों से बातचीत के बाद गांधी बिहार लौट जाएंगे। लोकसभा में विपक्ष के नेता ने इस साल तीन जून को भोपाल में संगठन सृजन अभियान शुरू किया था। बाद में, अगस्त में 71 ज़िला अध्यक्षों को नियुक्त किया गया।

दिसंबर 2018 से मार्च 2020 तक कमलनाथ के मुख्यमंत्री रहते हुए 15 महीने की अवधि को छोड़कर कांग्रेस 2003 से मध्यप्रदेश में सत्ता से बाहर है। 2024 के लोकसभा चुनावों में, कांग्रेस मध्यप्रदेश की सभी 29 सीटों पर हार गई थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़