एक्शन मोड में आए राहुल गांधी, हार पर सभी प्रभारियों से मांगी रिपोर्ट

rahul-gandhi-who-came-to-action-mode-asked-all-the-rivals-to-defeat-the-report
अभिनय आकाश । Jun 6 2019 12:31PM

हार की वजहों पर मंथन के बाद कांग्रेस पार्टी में बदलाव देखने को मिल सकता है।

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में पार्टी की भीषण पराजय के बाद इस्तीफे के दौर से कांग्रेस अब आंतरिक मंथन की ओर बढ़ चली है। नाराज राहुल गांधी ने एक्शन मोड में आते हुए सभी राज्य के प्रभारियों से रिपोर्ट मांगी है। कांग्रेस के राज्य प्रभारी बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से बात करके रिपोर्ट बनाएंगे। पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी भी राहुल को रिपोर्ट सौंपेंगी। जिसको लेकर हार की वजहों के कारण तलाशने के मकसद से प्रियंका नेताओं से मुलाकत भी कर रही हैं।

इसे भी पढ़ें: योगी ने फिर चेताया, युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले भेजे जाएंगे जेल

बात दें कि प्रियंका गांधी  के सक्रिय राजनीति में उतरने के बाद भी कांग्रेस को करारी शिकस्त मिली। कांग्रेस उत्तर प्रदेश में महज एक ही सीट जीत सकी। इतना ही नहीं अमेठी से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी खुद हार गए। हालांकि सोनिया गांधी ने रायबरेली सीट कांग्रेस के पास बरकरार रखी, लेकिन उनकी जीत का अंतर कम हो गया। हार की वजहों पर मंथन के बाद कांग्रेस पार्टी में बदलाव देखने को मिल सकता है।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़