रेलवे ने राजधानी, शताब्दी रेलगाड़ियों पर विज्ञापन की अनुमति दी

भारतीय रेल ने यात्री आय में घाटे को कम करने और अपनी गैर-किराया आमदनी बढ़ाने के लिए चार रेलगाड़ियों पर विज्ञापन करने की अनुमति दे दी है।

भारतीय रेल ने यात्री आय में घाटे को कम करने और अपनी गैर-किराया आमदनी बढ़ाने के लिए चार रेलगाड़ियों पर विज्ञापन करने की अनुमति दे दी है। इससे उसे सालाना आठ करोड़ रुपये की आय होने की उम्मीद है।

रेलवे मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुंबई राजधानी, अगस्त क्रांति राजधानी, मुंबई-अहमदाबाद शताब्दी और अहमदाबाद-मुंबई डबल डेकर ट्रेनों पर विज्ञापन लगाने का ठेका मीडिया ऑन ट्रैक को दिया गया है। शुरूआत में यह ठेका पांच साल का है जिसे प्रदर्शन के आधार पर दस साल तक बढ़ा दिया जाएगा।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़