बाजारों तक आवश्यक सामान की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए रेलवे ने शुरू की पार्सल वैन सेवा

indian railway

अधिकारियों ने बताया कि विशेष पार्सल एक्सप्रेस ट्रेन नयी दिल्ली-गुवाहाटी, नयी दिल्ली-मुंबई, नयी दिल्ली-कल्याण, नयी दिल्ली-हावड़ा, चंडीगढ़-जयपुर और मोगा-छंगसरी मार्गों पर चलेंगी।

नयी दिल्ली। भारतीय रेलवे ने कोरोना वायरस के चलते देशभर में लागू लॉकडाउन के दौरान बाजारों तक आवश्यक सामान की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए पार्सल वैन सेवा शुरू करने का फैसला किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। रेलवे ने 22 मार्च से यात्री ट्रेनों को निलंबित करने के साथ ही उनसे जुड़ी पार्सल वैन सेवा को भी गलती से निलंबित कर दिया था जिसके जरिए सब्जियों, मछली, और दूध जैसी रोजमर्रा की आवश्यक चीजों की आपूर्ति होती थी। अधिकारियों ने बताया कि विशेष पार्सल एक्सप्रेस ट्रेन नयी दिल्ली-गुवाहाटी, नयी दिल्ली-मुंबई, नयी दिल्ली-कल्याण, नयी दिल्ली-हावड़ा, चंडीगढ़-जयपुर और मोगा-छंगसरी मार्गों पर चलेंगी। 

इसे भी पढ़ें: रेलवे ने कोरोना वायरस के मरीजों के लिए तैयार किया आइसोलेशन कोच 

उन्होंने कहा कि माल उतारने-चढ़ाने से जुड़े मजदूरों के लॉकडाउन की वजह से अपने गांवों में चले जाने से स्थानीय बाजारों में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में कमी होने की वजह से पार्सल वैन सेवा को शुरू करना जरूरी है।

इसे भी देखें : Lockdown में India को क्या आईं मुश्किलें, प्रवासी श्रमिकों पर देर से क्यों जागीं सरकारें 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़