किसानों के लिए रेलवे ने चलाया किसान ने स्पेशल पार्सल ट्रेन, होंगे कई फायदे

इस अवसर पर केंद्रीय कृषि एवं कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि किसान रेल से सस्ते दरों में कृषि उत्पादों खासतौर पर जल्दी खराब होने वाली उपज के परिवहन में मदद मिलेगी।
देश में आज से पहली किसान रेल शुरू हो गई है। इसे कोरोना काल में सरकार की ओर से देश को दिया गया एक तोहफा माना जा सकता है। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और रेल मंत्री पीयूष गोयल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश की पहली किसान रेल को रवाना किया। यह ट्रेन महाराष्ट्र के नासिक जिले में स्थित देवलाली से बिहार के दानापुर के लिए रवाना हुई। इस अवसर पर केंद्रीय कृषि एवं कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि किसान रेल से सस्ते दरों में कृषि उत्पादों खासतौर पर जल्दी खराब होने वाली उपज के परिवहन में मदद मिलेगी। इतना ही नहीं तोमर ने यह दावा किया कि सरकार की यह पहल किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य दिलाने में भी सहायक साबित हो सकती है।
कोरोना काल में यह ट्रेन किसानों के लिए वरदान साबित हो सकता है। एस ट्रेन के जरिए किसान अपनी सब्जियों, फल और अन्य खाद्य सामग्रियों की बुकिंग कर सकते है। फिलहाल यह ट्रेन हर शुक्रवार को देवलाली से दानापुर के लिए रवाना होगी जबकि दानापुर से देवलाली के लिए रविवार को रवाना होगी। किसान स्पेशल रेल देवलाली से 7 से 28 अगस्त के बीच हर शुक्रवार को 11:00 बजे रवाना होगी और अगले ही दिन 18:45 में दानापुर पहुंच जाएगी। यह ट्रेन 9 से 30 अगस्त हर रविवार को 12:00 बजे देवलाली से रवाना होगी और अगले दिन 19:45 बजे देवलाली पहुंचेगी। किसान स्पेशल रेल में 10 पार्सल यान और एक लगेज ब्रेक यान होंगे।Central Railway to run Kisan Special parcel train between Devlali and Danapur stations. Farmers who want to send their produce viz. fruits, vegetables and perishables may contact the Parcel Depots. @BhusavalDivn pic.twitter.com/Gv81oMQsLX
— Central Railway (@Central_Railway) August 4, 2020
इसे भी पढ़ें: नये अयोध्या स्टेशन के पहले चरण का निर्माण कार्य जून 2021 तक होगा पूरा, 104 करोड़ होंगे खर्च
यह ट्रेन नासिक रोड, मनमाड, जलगांव, भुसावल, बुरहानपुर, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिओकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन और बक्सर स्टेशन होते हुए दानापुर पहुंचेगी। रेलवे ने यह भी कहा है कि अगर किसानों की मांग हुई तो गाड़ी के ठहराव को बढ़ाया भी जा सकता है। रेलवे ने यह जानकारी देते हुए यह भी कहा कि किसान इसके बुकिंग के लिए अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं। अब तक किसानों को फल, सब्जी, अनाज आदि के लिए बस या ट्रकों का सहारा लेना पड़ता था लेकिन अब इस ट्रेन के जरिए उन्हें सुविधाएं मिल सकती है। देवलाली से दानापुर के बीच प्रति टन ₹4001 का किराया है जबकि मनमाड से दानापुर 3849, जलगांव से दानापुर 3513, भुजबल से दानापुर 3459, बुरहानपुर-दानापुर के बीच 3323 रुपए और खंडवा दानापुर के बीच 3148 रुपए किराया होगा।
प्रधानमंत्री @NarendraModi जी ने देश की पहली #KisanRail के लिये अपना अमूल्य मार्गदर्शन और सुझाव दिये।
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) August 7, 2020
उनकी इस प्रेरणा से रेलवे ने देश के किसानों के हित में अपने दायित्वों को निभाकर, उन्हें पूर्ण करना सुनिश्चित किया। मैं इसके लिये उनका आभारी हूँ। pic.twitter.com/gqh2Zj7DUL
अन्य न्यूज़












