राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश संबंधी गतिविधियां फिर से शुरू हुई

Rain
ANI

विभाग ने 15 अगस्त से पूर्वी राजस्थान और 16 अगस्त से पश्चिमी राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में वृद्धि होने का पूर्वानुमान जताया है और 15 से 18 अगस्त तक कोटा व उदयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है।

राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश की गतिविधियां फिर से शुरू हो गई हैं और पिछले 24 घंटों के दौरान धौलपुर के सैपऊ में सबसे ज़्यादा 117.0 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने एक निम्न दाब क्षेत्र के कारण बारिश संबंधी गतिविधियां शुरू हुई हैं।

विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश हुई, जबकि राज्य के पश्चिमी हिस्से मौसम शुष्क रहा। विभाग ने इस मौसमी प्रणाली के कारण आने वाले दिनों में और बारिश होने का अनुमान जताया है।

विभाग ने 15 अगस्त से पूर्वी राजस्थान और 16 अगस्त से पश्चिमी राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में वृद्धि होने का पूर्वानुमान जताया है और 15 से 18 अगस्त तक कोटा व उदयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है।

राज्य में सबसे अधिक तापमान श्रीगंगानगर व बीकानेर में 37.6 डिग्रीसेल्सियस दर्ज किया गया वहीं सबसे कम तापमान सिरोही में 20.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। विभाग के अनुसार जयपुर, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर और कोटा संभाग में 15 से 21 अगस्त तक बारिश की गतिविधियां होने की संभावना है, जबकि बीकानेर और जोधपुर संभाग में 16 से 22 अगस्त तक बारिश हो सकती है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़