Prabhasakshi NewsRoom: Rajasthan में महिला वोटरों ने कहा- हमारा वोट महिला सुरक्षा के मुद्दे पर जा रहा है

rajasthan assembly election voting
ANI

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को जारी मतदान के बीच राज्य के मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में वोट डालने का आग्रह किया। मोदी ने पहली बार मतदान करने वाले युवा मतदाताओं को शुभकामनाएं भी दीं।

राजस्थान में विधानसभा की 199 सीट पर चुनाव के लिए मतदान शनिवार सुबह सात बजे शुरू हो गया और सत्तारुढ़ कांग्रेस एवं विपक्षी भाजपा के नेताओं ने चुनाव में अपनी-अपनी जीत का विश्वास जताया है। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भरोसा जताया है कि मतगणना के बाद ‘‘कमल खिलेगा’’ तो वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विश्वास जताया कि उनकी पार्टी राज्य में फिर से सरकार बनाएगी। इसके अलावा कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भी वोट डालने से पहले विश्वास जताया कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत होगी। भाजपा नेता सतीश पूनियां ने कहा कि लोग राजस्थान में 'डबल इंजन' सरकार बनाने के लिए वोट करेंगे। उन्होंने कहा कि 2014 में नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने से देश में जो बदलाव आना शुरू हुआ, वह जारी है और मोदी सबसे लोकप्रिय नेता हैं। वहीं केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दावा किया कि राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि कि मतदाता राजस्थान में इतिहास रचने के लिए मतदान करेंगे।

इस बीच, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को जारी मतदान के बीच राज्य के मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में वोट डालने का आग्रह किया। मोदी ने पहली बार मतदान करने वाले युवा मतदाताओं को शुभकामनाएं भी दीं। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले जाएंगे। सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग कर वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। इस अवसर पर पहली बार वोट देने जा रहे राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी ढेरों शुभकामनाएं।’’

इसे भी पढ़ें: रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें: प्रधानमंत्री मोदी की राजस्थान के मतदाताओं से अपील

दूसरी ओर, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने और ‘‘विकास की गारंटी’’ को चुनने की अपील की। खरगे ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, "बचत, राहत, बढ़त और सपनों की ऊंची उड़ान, कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित जनता… चुनेगी केवल राजस्थान ! राजस्थान की जागरूक जनता को मालूम है कि उनका एक बहुमूल्य वोट उनकी ख़ुशहाली की गारंटी है।' उन्होंने कहा, "महान वीरों की धरा व सामाजिक एकता के प्रतीक राजस्थान की जनता से अनुरोध है कि मतदान अवश्य करें। ये सोचें कि आपके सुधरते जीवन में कोई रुकावट न आए।"

हम आपको बता दें कि राज्य की 200 विधानसभा क्षेत्रों में से 199 पर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है। करणपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया है। मतदान को लेकर मतदाताओं के बीच भी उत्साह देखते बन रहा है। सुबह-सुबह ही लोग मतदान केंद्रों पर पंक्तियों में नजर आये। अधिकतर महिलाओं ने कहा कि उनका वोट महिला सुरक्षा के मुद्दे पर गया है। अन्य कई महिलाओं ने भी कहा कि राजस्थान में महिला सुरक्षा सबसे बड़ा मुद्दा है।

जहां तक नेताओं की प्रतिक्रियाओं की बात है तो आपको बता दें कि राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भरोसा जताया कि राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत होगी और तीन दिसंबर को मतगणना के बाद ‘‘कमल खिलेगा।’’ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ‘‘अंडर करंट’’ संबंधी बयान पर टिप्पणी करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा, ‘‘मैं उनसे सहमत हूं। वास्तव में ‘अंडर करंट’ है लेकिन भाजपा के पक्ष में है। तीन दिसंबर को कमल खिलेगा।’’ राजे ने मतदाताओं, विशेषकर नये मतदाताओं से वोट डालने का आह्वान किया।

भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सीपी जोशी ने भी दावा किया कि विधानसभा चुनाव में भाजपा को ऐतिहासिक जनादेश मिलेगा। जोशी ने चित्तौड़गढ़ में कहा, ‘‘कांग्रेस ने पांच साल के अपने शासन काल में लोगों को धोखा दिया और केवल भ्रष्टाचार किया। मतदाता आज मतदान में इसका जवाब देंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सत्ता में आने के बाद, कांग्रेस वादे भूल गई। उसने केवल भ्रष्टाचार किया है और लोगों को धोखा दिया है।’’ इसी तरह भाजपा के सांसद व झोटवाड़ा सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रहे राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि मतगणना के दिन सब कुछ साफ हो जाएगा। गहलोत के ‘‘अंडर करंट’’ वाले बयान को लेकर उन्होंने कहा, ‘‘शायद उन्हें मतगणना के दिन करंट महसूस हो।’’

दूसरी ओर, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दावा किया कि राज्य में सत्तारुढ़ कांग्रेस के खिलाफ कोई ‘सत्ता विरोधी’ लहर नहीं है। उन्होंने विश्वास जताया कि पार्टी राज्य में फिर से सरकार बनाएगी। गहलोत ने जोधपुर में कहा कि कांग्रेस का चुनाव प्रचार अभियान विकास के मुद्दों पर केंद्रित है, जबकि प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों तथा उसके अन्य नेताओं ने अपने प्रचार में ‘भड़काऊ’ भाषा का इस्तेमाल किया। भाजपा नेताओं के चुनावी भाषणों की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘जनता समझ चुकी है। ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस सरकार फिर से सत्ता में आएगी।’’ भाजपा द्वारा ‘लाल डायरी’ और अन्य मुद्दों पर केवल अशोक गहलोत को ही निशाना बनाए जाने के सवाल पर, उन्होंने कहा कि भाजपा नेता इस बात से परेशान हैं कि वे खरीद-फरोख्त के तमाम प्रयासों के बावजूद राज्य की चुनी हुई सरकार नहीं गिरा सके। गहलोत ने कहा कि भाजपा नेताओं ने जिस भाषा का इस्तेमाल किया वह अस्वीकार्य है। उन्होंने कहा, ‘‘वे भड़काऊ भाषा का इस्तेमाल कर रहे थे। हमने उन्हें स्थानीय मुद्दों और हमारी योजनाओं पर बात करने की चुनौती दी।’’ उनसे पूछा गया कि अगर राज्य में कांग्रेस फिर से सरकार बनाती है तो क्या वह मुख्यमंत्री होंगे, उन्होंने कहा कि कांग्रेस में यह परंपरा है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी विधायकों की राय लेने के लिए पर्यवेक्षक भेजती है और फिर एक प्रस्ताव पारित किया जाता है, जिसमें सभी चीजें आलाकमान पर छोड़ दी जाती हैं। आलाकमान का निर्णय सभी को स्वीकार्य होता है।

वहीं सचिन पायलट ने कहा, 'मुझे विश्वास है कि कांग्रेस दोबारा सरकार बनाएगी।' उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपना चुनाव अभियान जनता के मुद्दों पर केंद्रित किया। उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा बेनकाब हो गई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़