राजस्थान CM गहलोत ने फर्जी टीकाकरण की खबरों पर जताई चिंता, केंद्र सरकार से की यह अपील

Rajasthan CM

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया, मुंबई में फर्जी टीकाकरण अभियान चलाने की खबरें चिंताजनक हैं। पहले कई जगहों से नकली रेमडिसिविर लगाने की खबरें आईं थीं। ऐसे गिरोह लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं।

मुंबई। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुंबई में फर्जी कोरोना बचाव टीकाकरण की खबरों को चिंताजनक बताते हुए शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार को ऐसे अपराधियों के लिए आजीवन कारावास का प्रावधान करना चाहिए। गहलोत ने ट्वीट किया, मुंबई में फर्जी टीकाकरण अभियान चलाने की खबरें चिंताजनक हैं। पहले कई जगहों से नकली रेमडिसिविर लगाने की खबरें आईं थीं। ऐसे गिरोह लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। केन्द्र सरकार अविलंब अध्यादेश लाकर ऐसे अपराधियों को आजीवन कारावास का प्रावधान करे।

इसे भी पढ़ें: ओडिशा के विजिलेंस डायरेक्टर देबाशीष पाणिग्राही का कोरोना से निधन, सीएम ने जताया शोक

उल्लेखनीय है कि मुंबई के कांदिवली में एक निजी अस्पताल के नाम पर कोरोना बचाव टीकाकरण शिविर लगाकर एक हाउसिंग सोसाइटी के लोगों से धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गहलोत ने कहा कि केन्द्र सरकार यह सुनिश्चित करे कि कोई निजी अस्पताल भी टीके खरीदे तो सरकार के जरिये ही खरीदे जिससे विश्वसनीयता बनी रहे। उन्होंने लिखा, एम्स के पूर्व निदेश डॉ. एमसी मिश्रा की भी राय है कि टीके अधिकृत जगह से ही लगवाएं। सभी सतर्क रहें और जल्दी के चक्कर में अनाधिकृत जगह से टीके ना लगवाएं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़