राजस्थान सरकार ने मानव अंग एवं ऊतक प्रत्यारोपण के लिए सलाहकार समिति गठित की

organ
creative common

एसएमएस मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक के अधीक्षक डॉ. विनय मल्होत्रा, न्यूरोसर्जरी के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. मनीष अग्रवाल और सेवानिवृत्त आरएएस अधिकारी ओपी गुप्ता सहित अन्य सदस्य शामिल होंगे। समिति का कार्यकाल दो वर्ष का होगा।

राजस्थान सरकार ने शनिवार को एक अधिसूचना जारी कर मानव अंग एवं ऊतक प्रत्यारोपण अधिनियम, 1994 के तहत समुचित प्राधिकारी की सहायता एवं सलाह के लिए सलाहकार समिति का गठन किया है।

चिकित्सा शिक्षा विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, विभाग के सचिव इस समिति के अध्यक्ष तथा चिकित्सा शिक्षा आयुक्त सदस्य सचिव होंगे। समिति में विधि एवं कानूनी मामले विभाग के संयुक्त सचिव, एसएमएस मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक के अधीक्षक डॉ. विनय मल्होत्रा, न्यूरोसर्जरी के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. मनीष अग्रवाल और सेवानिवृत्त आरएएस अधिकारी ओपी गुप्ता सहित अन्य सदस्य शामिल होंगे। समिति का कार्यकाल दो वर्ष का होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़