राजस्थान : दौसा में प्रधानाध्यापक ने छात्रा के साथ की छेड़छाड़

assault
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

घटना से आक्रोशित छात्रा के घर की महिलाएं स्कूल पहुंच गईं और आरोपी प्रधानाध्यापक की चप्पलों और जूतों से पिटाई कर दी। पुलिस ने बताया कि महिलाओं ने प्रधानाध्यापक के कपड़े फाड़ दिए।

राजस्थान के दौसा जिले के एक सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक ने आठवीं कक्षा की नाबालिग छात्रा के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ की। पुलिस ने बताया कि घटना से डरी हुई छात्रा भोजनावकाश में घर पहुंची और अपने परिजनों को इस बारे में बताया।

घटना से आक्रोशित छात्रा के घर की महिलाएं स्कूल पहुंच गईं और आरोपी प्रधानाध्यापक की चप्पलों और जूतों से पिटाई कर दी। पुलिस ने बताया कि महिलाओं ने प्रधानाध्यापक के कपड़े फाड़ दिए।

पापरड़ा के थाना प्रभारी संतचरण सिंह ने बताया कि एक गांव के स्कूल में लड़की से अश्लील हरकत की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाया गया। आरोपी प्रधानाध्यापक को हिरासत में लेकर दूसरी जगह ले जाया गया। उन्होंने बताया कि पीड़िता का बयान दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि विस्तृत पूछताछ के बाद मामला दर्ज किया जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़