राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा कोरोना वायरस से संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी

राजस्थान के चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री डा रघु शर्मा कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं। शर्मा ने सोमवार सुबह ट्वीट से इसकी जानकारी दी।
जयपुर। राजस्थान के चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री डा रघु शर्मा कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं। शर्मा ने सोमवार सुबह ट्वीट से इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, कोरोना के शुरूआती लक्षण आने पर मैंने अपना टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
इसे भी पढ़ें: सतीश पूनियां की गहलोत सरकार को नसीहत, बोले- अस्पतालों में बेड और वेन्टिलेटर की व्यवस्था पर दें ध्यान
उन्होंने लिखा है कि जो भी लोग पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में आयें हैं वे खुद को पृथकवास में कर अपनी जाँच करवाएं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां सहित अनेक नेताओं ने उनके शीघ्र स्वसथ होने की कामना की है। राज्य में कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या 2,43,936 हो गयी है जबकि इस महामारी से अब तक 2163 की मौत हो चुकी है।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
नोट:कोरोना वायरस से भारत की लड़ाई में हम पूर्ण रूप से सहभागी हैं। इस कठिन समय में अपनी जिम्मेदारी का पूर्णतः पालन करते हुए हमारा हरसंभव प्रयास है कि तथ्यों पर आधारित खबरें ही प्रकाशित हों। हम स्व-अनुशासन में भी हैं और सरकार की ओर से जारी सभी नियमों का पालन भी हमारी पहली प्राथमिकता है।
