लॉकडाउन पर रजत शर्मा ने बताई PM नरेंद्र मोदी की चतुराई, हो गए ट्रोल

RAJAT SHARMA
निधि अविनाश । Mar 26 2020 7:45PM

वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ज़रा मोदी जी की चतुराई देखिये।घर में रहने के 21 दिन में से 6 तो शनिवार -रविवार हैं। 5 छुट्टियाँ गुडी पड़वा, राम नवमी,महावीर जयंती , गुड फ़्राइडे और अम्बेडकर जयंती की हैं। काम का नुक़सान सिर्फ़ 10 दिन। आम के आम, गुठलियों के दाम

नई दिल्ली। वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा ने  प्रधानमंत्री मोदी के 21 दिन के लॉकडाउन के आदेश की तारीफ करते हुए एक ट्वीट किया जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रहे है। उन्होंने मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि 21 दिन का लॉकडाउन उस वक्त किया गया है जब कई दिन आधिकारिक छुट्टी है, इससे काम का काफी नुकसान हो रहा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि "ज़रा मोदी जी की चतुराई देखिये।घर में रहने के 21  दिन में से 6 तो शनिवार -रविवार हैं। 5 छुट्टियाँ गुडी पड़वा, राम नवमी,महावीर जयंती , गुड फ़्राइडे और अम्बेडकर जयंती की हैं। काम का नुक़सान सिर्फ़ 10 दिन। आम के आम, गुठलियों के दाम"

बता दें कि उनके इस ट्वीट के बाद वह काफी ट्रोल हो रहे है। एक ट्वीटर यूजर ने लिखा कि "अगर छुट्टियाँ नहीं होती तो क्या लॉकडाउन नहीं होता", तो वहीं एक यूजर ने लिखा कि "जो हर दिन कमाते खाते हैं, उनको कौन सी छुट्टी मिलती है? उनका कौन सा कैलेंडर है? ये सरकारी कार्यालयों पर लागू है और सरकारी कंपनियां एक एक कर बिक रही"  एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया कि " कितने रूपये मिले होंगे इस ट्वीट के? Monthly पैकेज है या पर ट्वीट? 

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस: देश में कुल मामलों की संख्या 649 हुई, पिछले 24 घंटे में चार लोगों की मौत

 बता दें कि देश में कोरोना वायरस से अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है  वहीं कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 600 के पार पहुंच गई है। 

इसे भी देखें- 21 दिन के लिए India Lockdown, Modi बोले इसे Curfew ही समझें, China में आया नया Virus Hanta 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़