राजेंद्र पाल गौतम का इस्तीफा मंजूरी के लिए राष्ट्रपति को भेजा गया

कार्यक्रम में कथित तौर पर हिंदू देवताओं की निंदा की गई थी। उपराज्यपाल कार्यालय के सूत्रों ने कहा कि गौतम का इस्तीफा प्राप्त हुआ है और इसे राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए भेजा गया है। मंत्री के तौर पर गौतम के पास समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विभाग का जिम्मा था।
नयी दिल्ली। दिल्ली सरकार ने मंत्री राजेंद्र पाल गौतम का इस्तीफा उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना को मंजूरी के लिए भेजा है। वहीं, उपराज्यपाल ने इसे राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए आगे भेज दिया है। सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। गौतम ने धर्मांतरण कार्यक्रम में उपस्थिति को लेकर हुए विवाद के बीच रविवार को अरविंद केजरीवाल नीत मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था। कार्यक्रम में कथित तौर पर हिंदू देवताओं की निंदा की गई थी। उपराज्यपाल कार्यालय के सूत्रों ने कहा कि गौतम का इस्तीफा प्राप्त हुआ है और इसे राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए भेजा गया है। मंत्री के तौर पर गौतम के पास समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विभाग का जिम्मा था। वह सीमापुरी से विधायक हैं। गौतम ने कहा था कि वह मंत्री पद से इसलिए इस्तीफा दे रहे हैं ताकि उनकी वजह से उनके नेता केजरीवाल व आम आदमी पार्टी पर कोई आंच नहीं आए। गौतम का उत्तराधिकारी भी दलित समुदाय से होने की संभावना है।
इसे भी पढ़ें: ‘शहरी नक्सली’ गुजरात में प्रवेश की फिराक में, राज्य उन्हें बर्बाद कर देगा: नरेन्द्र मोदी
अंबेडकर नगर के विधायक अजय दत्त, कोंडली से विधायक कुलदीप कुमार और करोल बाग के विधायक विशेष रवि का नाम इस पद के लिए सबसे आगे चल रहा है। इससे पहले गौतम के पास महिला एवं बाल विकास विभाग का प्रभार भी था लेकिन इस साल मार्च में इसे वापस ले लिया गया था। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा उनकी सेवाओं के नियमितीकरण सहित कई मुद्दों पर अनिश्चितकालीन हड़ताल के बीच यह निर्णय लिया गया था। बाद में इस विभाग का प्रभार परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत को सौंपा गया था। गौरतलब है कि पार्टी के दलित मंत्रियों को अतीत में भी विवादों के कारण पद छोड़ना पड़ा था। दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर ने विधि पाठ्यक्रम की फर्जी डिग्री के आरोपों के बाद अपना पद छोड़ दिया था। वहीं, 2016 में एक अश्लील वीडियो सामने आने की घटना के बाद एक अन्य मंत्री संदीप कुमार को बर्खास्त कर दिया गया था।
अन्य न्यूज़












