क्या सुशांत मामले को लेकर पवार परिवार के भीतर मतभेद ? राजेश टोपे ने दिया यह जवाब

rajesh tope

राकांपा प्रमुख शरद पवार के पोते पार्थ पवार ने मामला सीबीआई को सौंपने के उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद ट्वीट किया था ‘सत्यमेव जयते’।

पुणे। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने शुक्रवार को कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच के लिए मुंबई आए सीबीआई दल के साथ सहयोग किया जा रहा है। पुणे में संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि कोई भी इसमें (जांच में) अवरोध खड़ा कर रहा है। यह मामला महाराष्ट्र पुलिस के पास था जो अपने काम के लिए जानी जाती है। वे अपनी जांच कर रहे थे। अब अदालत ने आदेश दिया है (मामला सीबीआई को सौंपने का)।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सीबीआई के साथ सहयोग किया जा रहा है और उचित जांच होगी।’’ 

इसे भी पढ़ें: प्रवर्तन निदेशालय ने PMLA मामले में सुशांत की बहन प्रियंका से की पूछताछ, अहम जानकारी मिलने की उम्मीद 

राकांपा प्रमुख शरद पवार के पोते पार्थ पवार ने मामला सीबीआई को सौंपने के उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद ट्वीट किया था ‘सत्यमेव जयते’। इस बारे में सवाल पूछने पर टोपे ने कहा कि पवार परिवार राज्य और देश का एक आदर्श परिवार है। (परिवार के भीतर) कोई समस्या नहीं है। कोई अस्थायी मुद्दा होगा भी तो उसे परिवार के भीतर सुलझा लिया जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़