राजीव गांधी ने 1984 में विपक्ष को बिच्छु कहा था: प्रकाश जावडेकर

rajiv-gandhi-in-1984-called-the-opposition-the-scorpion-prakash-javadekar
[email protected] । Oct 29 2018 8:36AM

इस संबंध में टिप्पणी के लिए कांग्रेस का कोई नेता उपलब्ध नहीं हो सका। संवाददाता सम्मेलन में जावडे़कर ने कहा, ‘‘जब छत्तीसगढ़ का गठन हुआ राज्य में कांग्रेस सत्ता में थी ।

रायपुर। केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावडे़कर ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री और शिव लिंग पर कांग्रेस नेता शशि थरूर का बयान पार्टी की मानसिकता को दर्शाता है जो 1984 में चुनावों के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी द्वारा विपक्ष को ‘बिच्छु’ कहे जाने से स्पष्ट हो गई थी। उन्होंने कांग्रेस पर परोक्ष रूप से माओवादियों का समर्थन करने का आरोप लगाते हुए कहा कि केन्द्र और छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार आने वाले कुछ वर्षों में नक्सलवाद की समस्या को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। गौरतलब है कि राज्य में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने हैं।

इस संबंध में टिप्पणी के लिए कांग्रेस का कोई नेता उपलब्ध नहीं हो सका। संवाददाता सम्मेलन में जावडे़कर ने कहा, ‘‘जब छत्तीसगढ़ का गठन हुआ राज्य में कांग्रेस सत्ता में थी । नक्सलवाद अपने चरम पर था। नक्सलवादियों के नियंत्रण वाला क्षेत्र पहले के मुकाबले घटकर एक तिहाई रह गया है।’’ जावडे़कर ने शनिवार को थरूर द्वारा दिए गए उस तथा-कथित बयान की आलोचना की जिसमें थरूर ने दावा किया था कि आरएसएस के एक सूत्र ने किसी पत्रकार से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शिव लिंग पर बैठे उस बिच्छु की तरह हैं जिन्हें न तो हाथ से हटाया जा सकता है और न हीं चप्पल से मारा जा सकता है।’’ 

टिप्पणी के बारे में सवाल करने पर जावडे़कर ने कहा, ‘‘कांग्रेस कयास लगा रही है कि राजनीतिक स्तर पर मोदी का मुकाबला कैसे करें, इसलिए वह अपमान करने पर उतर आयी है। राहुल बाबा रोज-रोज अपमान करते हैं। लोग वही करेंगे जो उन्हें आता है। शशि थरूर थोड़े सभ्य हैं लेकिन वह भी बिच्छु वाली टिप्पणी पर आ गए हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘1984 में कांग्रेस का विज्ञापन था। राजीव गांधी 1984 के चुनावों में विपक्ष को बिच्छु कहने वाला विज्ञापन लेकर आए थे। यह कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है।’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़