बालाकोट एयर स्ट्राइक पर बोले राजनाथ, भारत ने आतंक के खिलाफ दिया स्पष्ट संदेश

नयी दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि बालाकोट हवाई हमलों से भारत की ओर से यह स्पष्ट संदेश गया कि सीमा पार के बुनियादी ढांचों का इस्तेमाल आतंकवादियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह के रूप में नहीं किया जा सकेगा। सिंह ने ‘सेंटर फॉर एयर पॉवर स्टडीज’ में कहा, ‘‘हमें जो काम मिला है यदि उसके लिए हमें तैयार रहना है तो यह आवश्यक है कि हम जमीन, आसमान और समुद्र में हर वक्त विश्वास योग्य प्रतिरोधक क्षमता कायम रखें।’’
Defence Minister Rajnath Singh at Centre for Air Power Studies in Delhi: The Balakot airstrikes have forced rewriting of doctrines across the border and showed our resolve and capability. pic.twitter.com/tlKw37sh1k
— ANI (@ANI) February 28, 2020
रक्षा मंत्री ने कहा कि बालाकोट हवाई हमलों ने भारत की ओर से यह स्पष्ट संदेश भेजा है कि सीमा पार के बुनियादी ढांचे का इस्तेमाल आतंकवादियों की सुरक्षित पनाहगाह के रूप में नहीं किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि बालाकोट हवाई हमलों ने सीमा पार सिद्धांतों को पुन: लिखे जाने को बाध्य किया और देश के संकल्प और क्षमता को दिखाया।
इसे भी पढ़ें: आतंकवाद से मुकाबले को लेकर भारत के रुख में आया बड़ा बदलाव: राजनाथ सिंह
प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने इस कार्यक्रम में कहा, ‘‘हर जवान को प्रशिक्षित और प्रोत्साहित रखने से ही प्रतिरोधक क्षमता आती है।’’ रावत ने रेखांकित किया कि प्रतिरोधक क्षमता सैन्य नेतृत्व की इच्छाशक्ति और सख्त फैसले लेते वक्त सियासी नेतृत्व के इरादों से आती है। उन्होंने कहा, ‘‘करगिल, उरी हमलों और पुलवामा हमले के बाद यह देखा जा सकता था।’’
अन्य न्यूज़