संसद में बोले राजनाथ, देश के संघीय ढांचे को नुकसान पहुंचा रहीं ममता बनर्जी

rajnath-says-mamata-banerjee-harming-the-country-s-federal-structure
[email protected] । Feb 4 2019 12:33PM

उन्होंने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी ने भारत के संघीय ढांचे को नुकसान पहुंचाया है। CRPF को कल एक्शन में भेजे जाने पर राजनाथ ने सफाई देते हुए कहा कि अधिकारियों की सुरक्षा को देखते हुए ऐसा किया गया।

पश्चिम बंगाल मामले में केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में कहा कि भ्रष्टाचार की लड़ाई में राज्य सरकार हमारा सहयोग नहीं कर रही है। गृह मंत्री ने कहा कि कल CBI को कोलकता में कार्यवाई करने से रोका गया है। उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि कोई सरकार अधिकारियों को बचाने में जुट गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी ने भारत के संघीय ढांचे को नुकसान पहुंचाया है। CRPF को कल एक्शन में भेजे जाने पर राजनाथ ने सफाई देते हुए कहा कि अधिकारियों की सुरक्षा को देखते हुए ऐसा किया गया। 

इससे पहले चिटफंड घोटाले में सीबीआई के कोलकाता पुलिस प्रमुख से पूछताछ करने की कोशिश के खिलाफ धरने पर बैठीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि वह देश और संविधान बचाने के लिए ‘‘सत्याग्रह’’ जारी रखेंगी। मुख्यमंत्री कुछ वरिष्ठ मंत्रियों और पार्टी के सदस्यों के साथ बिना कुछ खाए रातभर अस्थायी मंच पर बैठी रहीं। बनर्जी ने धरना स्थल पर मौजूद पत्रकारों से कहा, ‘‘यह एक सत्याग्रह है और जब तक देश सुरक्षित नहीं हो जाता मैं इसे जारी रखूंगी।’’

All the updates here:

अन्य न्यूज़