राज्यसभा चुनाव: कृष्ण लाल पंवार ने किया नामांकन, खट्टर बोले- भाजपा को जीत के लिए 31 वोटों की आवश्यकता

Krishan Lal Panwar
ANI
अभिनय आकाश । May 31 2022 2:01PM

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हरियाणा में राज्यसभा की 2 सीटें खाली थी उनके नामांकन का आज आखिरी दिन था। हमने अपने उम्मीदवार कृष्ण पवार और कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार अजय माकन का फॉर्म भरवाया है।

राज्यसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपने-अपने पत्ते खोल दिए हैं। बीजेपी ने 9 राज्यों की 18 राज्यसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है तो कांग्रेस ने सात राज्यों की 10 राज्यसभा सीट पर अपने कैंडिडेटके नाम की घोषणा की है। भाजपा ने अपने राज्यसभा उम्मीदवार के लिए कृष्ण लाल पंवार को चुना। पंवार अनुसूचित जाति से आते हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनकर के साथ हरियाणा विधानसभा पहुंचे। राज्य सभा के लिए भाजपा राज्य सभा के उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया।

इसे भी पढ़ें: हरियाणा सरकार युवाओं को स्वावलंबी बनाने में विश्वास करती है : खट्टर

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हरियाणा में राज्यसभा की 2 सीटें खाली थी उनके नामांकन का आज आखिरी दिन था। हमने अपने उम्मीदवार कृष्ण पवार और कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार अजय माकन का फॉर्म भरवाया है। अभी तक 2 फार्म ही भरे हैं, यदि शाम तक और फॉर्म भरे जाते हैं तो 10 तारीख को उस पर वोटिंग होगी।

इसे भी पढ़ें: चंपावत उपचुनाव के लिए मतदान शुरू, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में धामी के भाग्य का होगा फैसला

बता दें कि राज्यसभा चुनाव 2022 को लेकर 10 जून को सुबह के 9 बजे से शाम 4 बजे तक वोट डाले जाएंगे। वोटों की गनती का काम इसी दिन शाम 5 बजे से शुरू होगा। बता दें कि राज्यसभा की 245 सीटों में इस साल 21 जून से 1 अगस्त के बीच 15 राज्यों की 57 राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। ऐसे में हर पार्टी की कोशिश है कि जिस सीट के लिए संख्या कम है, वहां कोई दांव पेंच आजमाकर जीत हासिल की जाए। कुछ पार्टियों को क्रॉस वोटिंग का भी डर है।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़