राज्यसभा चुनाव: राजस्थान के नतीजे घोषित, कांग्रेस के तीनों प्रत्याशी जीते, सुभाष चंद्रा की हुई हार

gehlot victory
ANI
अंकित सिंह । Jun 10 2022 8:32PM

अगर बात कांग्रेस की करें तो रणदीप सुरजेवाला को 43, मुकुल वासनिक को 42 और प्रमोद तिवारी को 41 वोट मिले हैं। नतीजों के बाद सचिन पायलट ने कांग्रेस के तीनों विजयी प्रत्याशियों को बधाई दी है। निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्र की एंट्री से राज्यसभा चुनाव की लड़ाई दिलचस्प हो गई थी।

राज्यसभा चुनाव को लेकर लगातार राजनीतिक हलचल तेज है। इन सबके बीच राजस्थान के नतीजे घोषित हो चुके हैं। राजस्थान में कांग्रेस के तीनों प्रत्याशियों को जीत मिली है। जबकि भाजपा का एक प्रत्याशी जीतने में कामयाब हुआ है। दरअसल, राजस्थान में चौथे सीट के लिए प्रमोद तिवारी और निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा के बीच मुकाबला था। यही कारण था कि राजस्थान में राज्यसभा के चुनाव हुए थे। राजस्थान के जो नतीजे आए हैं उसके मुताबिक के भाजपा के घनश्याम तिवाड़ी को 43 वोट मिले हैं। जबकि निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा को सिर्फ 30 वोट ही मिल सका। इसी कारण उनकी हार हुई है। राजस्थान में एक बार फिर से अशोक गहलोत की चतुराई कारगर हुई है। अशोक गहलोत ने अपने जाल से तीनों कांग्रेस प्रत्याशियों को जीत दिलवाने में सफलता हासिल की है।

इसे भी पढ़ें: राज्यसभा चुनाव का वो दिलचस्प मुकाबला, जब अहमद पटेल के सामने अमित शाह ने लगाई फिल्डिंग, फिर EC ने किया अनुच्छेद 324 का प्रयोग

अगर बात कांग्रेस की करें तो रणदीप सुरजेवाला को 43, मुकुल वासनिक को 42 और प्रमोद तिवारी को 41 वोट मिले हैं। नतीजों के बाद सचिन पायलट ने कांग्रेस के तीनों विजयी प्रत्याशियों को बधाई दी है। निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्र की एंट्री से राज्यसभा चुनाव की लड़ाई दिलचस्प हो गई थी। हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि राजस्थान में तीन राज्यसभा सीटों पर कांग्रेस की विजय लोकतंत्र की जीत है। मैं तीनों नवनिर्वाचित सांसदों प्रमोद तिवारी, मुकुल वासनिक एवं रणदीप सुरजेवाला को बधाई देता हूं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि तीनों सांसद दिल्ली में राजस्थान के हक की मजबूती से पैरवी कर सकेंगे।

इसे भी पढ़ें: हरियाणा की लड़ाई चुनाव आयोग की दहलीज पर आई ! कांग्रेस ने खारिज किए भाजपा के दावे

गहतोल ने आगे कहा कि यह शुरू से स्पष्ट था कि कांग्रेस के पास तीनों सीटों के लिए जरूरी बहुमत है। परन्तु भाजपा ने एक निर्दलीय को उतारकर हॉर्स ट्रेडिंग का प्रयास किया। हमारे विधायकों की एकजुटता ने इस प्रयास को करारा जवाब दिया है। 2023 विधानसभा चुनाव में भी भाजपा को इसी तरह हार का सामना करना पड़ेगा। वही, हरियाणा और महाराष्ट्र को लेकर अभी भी राजनीतिक हलचल तेज है। खबर यह है कि महाराष्ट्र हरियाणा में राज्यसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती आज हो सकती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़