भ्रष्टाचार के आरोपी तोमर को नाईक ने जारी किया नोटिस

Ram Naik issued notice to US Tomar accused of corruption
[email protected] । Jul 21 2017 11:57AM

राम नाईक ने लखनऊ स्थित डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के पूर्व कुलसचिव यू.एस. तोमर के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों को सही पाते हुए उन्हें नोटिस जारी किया है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल एवं राज्य विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति राम नाईक ने लखनऊ स्थित डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के पूर्व कुलसचिव यू.एस. तोमर के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों को सही पाते हुए उन्हें नोटिस जारी किया है। राजभवन के एक प्रवक्ता ने बताया कि नाईक ने निलंबित तोमर को 17 जुलाई को सुनवाई का अवसर देने के बाद उनके विरूद्ध गठित तीन सदस्यीय जांच समिति की अंतिम जांच रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया है।

उन्होंने बताया कि कुलाधिपति ने तोमर पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को सही पाए जाने पर गुरुवार को उन्हें नोटिस जारी किया है। राज्यपाल ने तोमर को भेजे गए नोटिस में कहा है कि 25 जुलाई तक अपना स्पष्टीकरण दें कि ‘‘उन्हें कुलसचिव पद से बर्खास्त किए जाने के संबंध में राज्य सरकार को औपचारिक आदेश जारी करने के निर्देश क्यों नहीं दिये जाएं।’’ तोमर पर भ्रष्टाचार एवं अनुशासनहीनता के आरोप थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़